Kanhaiya Kumar: कांग्रेस को लगातार कई राज्यों में लगातार हार के बाद अब बड़ी तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस अब कन्हैया कुमार को पार्टी में अहम रोल देने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसी खबरें सामने आ रही है कि JNU के छात्र नेता रह चुके कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को दिल्ली कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. हालांकि, इसके अलावा यह खबर है कि उन्हें यूथ कांग्रेस का चीफ बनाया जा सकता है. अभी किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है लेकिन इन मामलों पर विचार किया जा रहा है.

Kanhaiya Kumar के प्रमोशन से राजनीति में चर्चाएं शुरू

वहीं, कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार के इस प्रमोट करने की खबर से राजनीति में चर्चाएं शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि, कुछ नेता कन्हैया कुमार को प्रमोट करने के खिलाफ हैं. कुछ नेताओं का कहना है कि, कन्हैया को कांग्रेस ज्वाइन करना ज्यादा दिन नहीं हुआ है ऐसे में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देना सही नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः Bihar Board 12th Topper list: बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ड में साइंस, कॉमर्स और ऑर्ट्स में टॉपरों की लिस्ट

कन्हैया कुमार के जरिए कांग्रेस का क्या है प्लान

लेकिन आपको बता दें, कन्हैया कुमार युवाओं में काफी चर्चा रही है. कांग्रेस कन्हैया के जरिए युवाओं तक पहुंच बनाना चाहती है. वहीं, कन्हैया सरकार की पूंजीवादी नीतियों के खिलाफ हमेशा खड़े रहे हैं. उनकी तीखे प्रहार बीजेपी के कई नेताओं को तिलमिला देती है.

यह भी पढ़ेंः Bank of India ने ग्राहकों को दिया 118 रुपये का झटका, ATM यूजर्स जान लें

कन्हैया कुमार का दिल्ली से पुराना रिश्ता रहा है. दिल्ली में रहकर वह JNU में छात्रों के नेता रह चुके हैं. कन्हैया कुमार के प्रति युवाओं में काफी क्रेज रहा है. हालांकि, कन्हैया कुमार हमेशा से बीजेपी के निशाने पर रहे हैं. आपको बता दें, कन्यैया कुमार कांग्रेस में आने से पहले CPM के नेता थे.