बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ी खबरें हर दिन नया मोड़ ले रही हैं. अब इस मामले से जुड़ी एक अहम जानकारी भी हाथ लगी है. खबर है कि एनसीबी ने 9 अक्टूबर को शाहरुख खान के ड्राइवर के साथ भी पूछताछ की है और जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर ने स्वीकार किया है कि उसने आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को क्रूज के टर्मिनल पर 2 अक्टूबर को ड्रॉप किया था. इसके अलावा भी कई जानाकारियां सामने आईं हैं जिसमें एनसीबी का आर्यन खान को नहीं छोड़ने की बात भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: KBC13: अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर कंटेस्टेंट ने सुनाई पोती के नाम भावुक कविता, देखें वायरल वीडियो

आर्यन खान को क्यों नहीं मिल रही बेल?

आजतक की एक रिपोर्ट के मतुाबिक, NCB ने शाहरुख खान के ड्राइवर को समन भेजकर इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया और 9 अक्टूबर को करीब 12 घंटों तक पूछताछ की. एनसीबी ने उस ड्राइवर से आर्यन खान और उसके दोस्तों की एक्टिविटीज को लेकर पूछताछ की और ड्राइवर ने कहा कि उस दिन उन्होंने आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज को क्रूज टर्मिनल पर पहुंचाया था और ये बयान दर्ज हो गया है. ऐसी भी खबरें हैं कि आने वाले दिनों में शाहरुख खान के ड्राइवर का बयान एनसीबी कोर्ट में भी शामिल करेगी. एनसीबी आर्यन खान की जमानत के विरोध में और भी सबूत इकट्ठा करेगी.

यह भी पढ़ें: 78 के हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, जानें इनसे जुड़ी 10 बातें

क्रूज पर हुई ड्रग्स पार्टीको लेकर एक के बाद के सबूत नजर आ रहे हैं. एनसीबी लगातार छापेमारी कर रही है और अलग-अलग जगहों से जानकारियां भी मिल रही हैं.

बता दें, आर्नय खान को 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज पर आर्यन खान सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई. आर्यन खान अरबाज मर्चेंट और मुनमुन शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और बाद में तीनों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आर्यन खान ने पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात को माना था.

यह भी पढ़ें: आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान को लगा एक और झटका, BYJU’s ने लिया ये फैसला