बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों मुश्किलों में घिरे हैं. उनके बड़े बेटे आर्यन खान NCB की गिरफ्त में हैं और उन्हें फिलहाल 14 की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. शाहरुख खान शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजूस (Byju’s) के ब्रांड अंबेसडर हैं लेकिन आर्यन खान के ड्रग्स मामले में शामिल होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग ही मुहीम चलाई जिसके आधार पर बायजूस ने शाहरुख के विज्ञापनों पर रोक लगाई है. मीडिया रिपोर्ट्लस के मुताबिक, अग्रिम बुकिंग के बावजूद आयजूस ने उनके सभी विज्ञानों को बंद किया है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के मंच पर सलमान के साथ सिंगर Yohani, वीडियो देखकर आपको भी आ जाएगी हंसी

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान को बायजूस ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए सालाना 3 से 4 करोड़ रुपये मिलता है और वे साल 2017 से इस कंपनी के ब्रांड अंबेसडर हैं. मगर आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर काफी बातें हो रही हैं और इसका असर शाहरुख के काम पर भी दिख रहा है. ऐसी खबरें हैं कि सोशल मीडिया पर बायजूस को टैग करके लोग बोलने लगे कि शाहरुख को इसका ब्रांड अबेसडर क्यों बनाया है? लोगों ने पूछा कि शाहरुख अपने बेटे को क्या सिखा रहे हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे ही कई सवालों के बीच बायजूस ने ऐसा फैसला लिया है.

यह भी पढ़ेंः ऋतिक रोशन के आर्यन खान को सपोर्ट करने पर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन, जानें क्या बोलीं?

बता दें, बायजूस शाहरुख खान की सबसे बड़ी स्पॉन्सरशिप डील्स में से एक रहा है और इसके अलावा शाहरुख हुंडई, एलजी, धुबई टूरिज्म और रियालंस जियो जैसी बड़ी कंपनियों के भी ब्रांड अंबेसडर हैं. गौरतलब है कि क्रूज पर रेव पार्टी के दौरान आर्यन खान सहित 8 लोगों को एनसीबी ने हिरासत में लिया था.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 15: जानें किन कंटेस्टेंट को बिग बॉस दे रहे हैं सबसे मोटी रकम, होश उड़ाने वाले हैं आंकड़े