इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) 21 अक्टूबर से ‘ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा’ (Jyotirlinga Darshan Yatra) विशेष ट्रेन शुरू करने जा रहा है. ट्रेन प्रयागराज संगम स्टेशन से ’10 रात और 11 दिनों’ के टूर के लिए 10,395 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से अपनी यात्रा शुरू करेगी. इस पैकेज के तहत यात्रियों को चार ज्योतिर्लिंग- महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और उदयपुर के दर्शन पर भी ले जाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Indian Railways: सर्दियों में रेल यात्रा के दौरान बेडरोल के लिए देने होंगे इतने रुपये

IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक (उत्तर क्षेत्र) अजीत कुमार सिन्हा ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बताया, “इस साल 24 अक्टूबर से IRCTC द्वारा चारों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए एक तीर्थ विशेष ट्रेन शुरू की गई थी, लेकिन जल्द ही सभी सीटें रिज़र्व हो गईं. उसी रूट पर ट्रेन की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए, हमने तीर्थयात्रा विशेष ट्रेन को फिर से शुरू करने का फैसला किया है, जो 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच चलेगी.” 

उन्होंने कहा, “यह पहली बार है कि यह ट्रेन प्रयागराज संगम से संचालित की जा रही है और यात्री कई स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकते हैं.”

यह भी पढ़ें: केदारनाथ की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी

बोर्डिंग स्टेशन

प्रयागराज संगम स्टेशन के अलावा यात्री प्रयाग, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर और झांसी सहित पूरे मार्ग के कई स्टेशनों पर भी ट्रेन में सवार हो सकते हैं.

टूर पैकेज के बारे में सब कुछ

* टूर पैकेज में गैर वातानुकूलित स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा शामिल होगी. 

* पर्यटन स्थल देखने और धर्मशालाओं आदि में ठहरने के लिए स्थानीय बस की सुविधा भी आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान की जाएगी. 

इस विशेष ट्रेन में सवार यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना उपलब्ध कराया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः रेल टिकट बुकिंग के लिए कैसे बनाएं IRCTC की वेबसाइट पर नया अकाउंट

पर्यटन स्थल

चार ज्योतिर्लिंगों के अलावा यात्रियों को द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, भेंट द्वारका मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और बड़ौदा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन के लिए भी ले जाया जाएगा. 

ट्रेन का उदयपुर में ठहराव भी होगा, जिसमें यात्रियों को सिटी पैलेस, सहेलियों की बारी और महाराणा प्रताप स्मारक देखने के लिए ले जाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Indian Railways: दिवाली और छठ पर दिल्ली से चल रही हैं ये Diwali Special Train, देखें लिस्ट