राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के डरानेवाले आंकड़े सामने आने लगे हैं. लगातार चौथे दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के करीब 1800 मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है और यहां 4 हजार से भी अधिक मामले लगातार दर्ज किये जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के बाद दिल्ली और महाराष्ट्र में चिंताएं बढ़ रही है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना के बाद नहीं आ रही है ठीक से नींद? तो करें ये उपाय

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबकि, यहां एक दिन में 1797 कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए हैं. इस दौरान कोरोना के एक मरीज की मौत भी हुई है. वहीं, 901 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. हालांकि, संक्रमण दर 8 प्रतिशत तक पहुंच गया है. दो दिन पहले यह 7.1 प्रतिशत था. दिल्ली में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4843 है.

यह भी पढ़ेंः Ind vs SA: आवेश खान ने किया कमाल, भारत ने साउथ अफ्रीका को दी करारी शिकस्त

वहीं, महाराष्ट्र की बात करें तो यहां भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता दिख रहा है. यहां 24 घंटे में 4165 कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए हैं. हालांकि 3047 कोरोना मरीज यहां डिस्चार्ज किये गए हैं. यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 21749 है.

यह भी पढ़ेंः Agnipath Scheme: बलिया में 100 लोग गिरफ्तार, 2 महीने लागू रहेगी धारा 144

बता दें, मुंबई में अकेले 24 घंटे में 2255 कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए हैं. यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13304 है.

कोरोना की बढ़ती रफ्तार से लोगों की चिंताएं बढ़ रही है. क्योंकि अगर इसी रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ता रहा तो राज्य सरकार फिर से पाबंदियों के बारे में नई गाइडलाइन जारी कर सकती है.