दिल्ली हवाई अड्डे पर शनिवार को आगमन पर कोविड-19 जांच सुविधा की शुरूआत की गई है. इसके तहत अंतरराष्ट्रीय यात्री आरटी-पीसीआर जांच के लिए पांच हजार रुपये का भुगतान कर सकते हैं और प्रतीक्षालय का उपयोग भी कर सकते हैं. हवाई अड्डे का परिचालन करने वाली डीआईएएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली हवाईअड्डे पर शुरु हुई ये सुविधा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दो सितंबर को कहा था कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों, जिन्हें भारत में उतरने के बाद घरेलू उड़ानों को लेना है, उनके पास हवाई अड्डों पर कोविड-19 के लिए खुद की जांच कराने का विकल्प होगा. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हवाई अड्डे पर कोविड-19 जांच के लिए 2,400 रुपये खर्च होंगे. प्रतीक्षालय का शुल्क 2,600 रुपये है.’’ अधिकारी ने बताया कि नमूना एकत्र किये जाने के चार से छह घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर जांच का परिणाम बता दिया जायेगा.

डीआईएएल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में, दिल्ली हवाई अड्डे पर स्थापित निर्दिष्ट प्रतीक्षा लाउंज में एक समय में 100 यात्रियों के ठहरने की क्षमता है. उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी के नियम को ध्यान में रखते हुए प्रतीक्षालय में सभी सीटों का प्रबंध किया गया है. अधिकारी ने बताया, ‘‘यदि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो इस क्षमता को आसानी से बढ़ाया जा सकता है.’’ उन्होंने बताया कि इस समय दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रतिदिन सात से आठ हजार अंतरराष्ट्रीय यात्री आते हैं.

डीआईएएल ने एक बयान में कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड-19 जांच के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन में यात्रियों को अपना नाम, संपर्क की जानकारी और वैध पहचान प्रमाण उपलब्ध कराने होंगे.