पिछले 2 सालों से कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है. महामारी (Pandemic) की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर तो गहरा असर पड़ा ही है, साथ ही आर्थिक और सामाजिक स्तर पर भी नुकसान पहुंचा है. किसी की जिंदगी पहले जैसी नहीं रही.

यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में कोरोना की रफ्तार तेज, एक दिन में 1700 से अधिक मामले

अगर आप सोच रहे है कि अब आपकी जिंदगी से कोरोना चला गया है तो यह आपकी गलतफहमी है. WHO की जानी मानी वैज्ञानिक नाबरो ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. जो लोग सोचते हैं कि उन्हें एक बार से ज्यादा बार कोरोना नहीं होगा, वें गलत है. ऐसे लोगों को भी दोबारा कोरोना हो सकता है.”

यह भी पढ़े: क्या आप भी मोटापे के कारण नहीं कर पाते आसन? तो ये 3 योग होंगे फायदेमंद

नाबरो के मुताबिक लोगों में यह भ्रम है कि हमारी बॉडी में बार-बार वायरस के प्रवेश करने से हमारी प्रतिरक्षा बढ़ जाती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. जितनी बार भी कोरोना होता है उतनी बार उसका स्वरूप बदल जाता है. नाबरो की माने तो एक व्यक्ति के बार-बार संक्रमित होने पर उस शख्स के शरीर पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है.

यह भी पढ़े:शरीर में तेजी से खून बढ़ाएंगे ये 4 चमत्कारी फल, तुरंत करें आहार में शामिल

बचने का तरीका –

डॉक्टर्स की मानें तो कोरोना हमारी जिंदगी से इतनी जल्दी नहीं जाने वाला है. यह बार-बार वापस आ सकता है. डॉक्टर्स कहते हैं कि इस बीमारी से बचने का केवल एक ही तरीका है, और वह है सावधानी.

सामाजिक दूरी (Social distancing) बनाकर रखे, मास्क का उपयोग करें और ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे.

यह भी पढ़े: मंकिपॉक्स 58 देशों में फैला, वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क ने महामारी घोषित किया

क्या होता है लॉन्ग कोविड

WHO की वैज्ञानिक नाबरो ने लॉन्ग कोविड (Long Covid) के बारे में भी आगाह किया है. लॉन्ग कोविड में सर दर्द , सांस लेने में दिक्कत होने जैसे कई लक्षण सामने आते हैं. उनके मुताबिक लॉन्ग कोविड को बीमारी की शुरुआत के चार सप्ताह या उससे अधिक समय के बाद सामने आने वाले लक्षणों के हिसाब से ही बताया जा सकता है. ये सभी लक्षण आपके दैनिक गतिविधियों पर भी असर डाल सकते हैं. डॉक्टर्स के अनुसार बुजुर्गों और बच्चों में कोरोना से गंभीर समस्याएं हो सकती है.

अब कोरोना वायरस किस रूप में और कितनी बार हमारी जिंदगी में दस्तक देगा, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन इससे बचने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाने जरूरी है.