केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवाने के नियम में बदलाव कर दिया है. अब आप बूस्टर डोज 9 की जगह 6 महीने में ही लगवा सकेंगे. अगर आपने दूसरा डोज ले लिया है तो अब आपको बूस्टर डोज के लिए 9 महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आप 6 महीनों में ही बूस्टर डोज लगवा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: खाने के तेल के दामों में होगी कटौती, सरकार ने कंपनियों को दिए ये निर्देश

भारत सरकार की तरफ से कहा गया कि 18 से 59 साल के सभी लोगों को अब 9 महीने के बजाय 6 महीने बाद बूस्टर डोज दी जाएगी. टीकाकरण पर सरकार की सलाहकार संस्था नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन ने दूसरे और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश की थी.

यह भी पढ़ें: केरल: मंत्री साजी चेरियन ने दिया इस्तीफा,संविधान पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

इसके अतिरिक्त NTAGI ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी कोरोना के टीके लगाने की सिफारिश की है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, 12 से 17 आयु वर्ग में कम टीके लग रहे हैं तो ऐसे में NTAGI इसमें सुधार के पक्ष में हैं. इस आयु वर्ग के लोगों को 12 वर्ष की आयु वर्ग वालों की तुलना में ज्यादा खतरा है. एक और बात बता दे कि बूस्टर के रूप में CORBEVAX के उपयोग पर NTAGI की तरफ से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: मुख्तार अब्बास नकवी का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और एडमिनिस्ट्रेशन को लिखे पत्र में कहा कि प्राइवेट कोविड टीकाकरण केंद्रों में दूसरी खुराक की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद 18 से 59 आयु के सभी लोग बूस्टर डोज ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: नासिक में अफगान मूल के मुस्लिम धर्मगुरु की गोली मारकर हत्या

पत्र में ये भी कहा गया कि 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दूसरे डोज के 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद मुफ्त में लगाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: पंजाब CM भगवंत मान कल दूसरी बार बनेंगे दूल्हा, गुरप्रीत कौर से रचाएंगे शादी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए अभी तक बूस्टर डोज लेने के लिए व्यक्ति को 9 महीनों का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब भारत सरकार के इस फैसले के बाद जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है, वह डोज लेने की तारीख से 6 महीनों के बाद बूस्टर डोज लगवा सकेंगे.