उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए छुट्टी देने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को अब चार अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या होता है गोत्र? पश्चिम बंगाल चुनाव में हो रही है राजनीति

पीटीआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि चूंकि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को बंद रखने की अवधि 31 मार्च से बढ़ाकर चार अप्रैल कर दी जाए.

यह भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कई राज्यों में फिर बंद किए गए स्कूल

उन्होंने कहा कि अन्य विद्यालयों में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराया जाए.

यह भी पढ़ेंः कुंभ में जाने से पहले जान लें, इन 12 राज्यों के लोगों के पास RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना जांच का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए.

योगी ने ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हर गांव तथा वार्ड में निगरानी समितियां गठित की जायें. उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में सामाजिक मेल जोल से दूरी का पालन सुनिश्चित कराया जाए तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए.

यह भी पढ़ेंः अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे Bank, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

योगी ने कोरोना टीकाकरण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिये और कहा कि टीकाकरण कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण की तिथि पर एक दिन की छुट्टी दी जाए और इसी तरह निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मियों के लिए भी अवकाश की व्यवस्था करायी जाए.

यह भी पढ़ेंः अगले महीने से बदलने वाला है आपका Salary स्ट्रक्चर, जानें क्या पड़ेगा असर