कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से खोले गए स्कूलों को फिर से बंद किया जा रहा है. नए शिक्षा सत्र में अप्रैल से स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन अब कई राज्यों में इस फैसले को बदल दिया गया है और स्कूल बंद किए जा रहे हैं. जिन राज्यों में कोरोना के मामले से तेजी से बढ़ रहे हैं वहां स्कूल को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

पंजाब और मध्य प्रदेश में मंगलवार को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, यूपी और हिमाचल में भी स्कूल खोलने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः कुंभ में जाने से पहले जान लें, इन 12 राज्यों के लोगों के पास RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंजाब में पहले से जारी पाबंदी के निर्देश को 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. वहीं, पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि स्कूल 10 अप्रैल तक बंद रहेंगे.

मध्य प्रदेश में भी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को 15 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश दिया है. हालांकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी.

यह भी पढ़ेंः कुंभ में कोरोना का खतरा, हरिद्वार में एक आश्रम के 32 लोग COVID-19 पॉजिटिव

यह भी पढ़ेंः अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे Bank, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 मामलों में हालिया वृद्धि के कारण चार अप्रैल तक विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, प्रौद्योगिकी संस्थानों और स्कूलों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है.

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले से सरकार की चिंता बढ़ गई है. पहले सरकार ने 31 मार्च तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे. लेकिन रविवार को यूपी सरकार ने 4 अप्रैल तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः अगले महीने से बदलने वाला है आपका Salary स्ट्रक्चर, जानें क्या पड़ेगा असर