साल 2020 की शुरुआत में देश में कोरोना वायरस ने कदम रखा जिसने आज भी लोगों को बेहाल किया हुआ है. कोरोना ने पूरे देश में भयावह रूप से पैर पसार लिया है और ऐसे में कई लोग सामने आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इसमें सबसे ऊपर नाम सोनू सूद का है जो 2020 से आज तक लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. अब एक और चेहरा सामने आया है जो इस महामारी में मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड्स बनवा रहे हैं. इनका नाम गुरमीत चौधरी है जो मरीजों के मदद के लिए आगे आए हैं.

यह भी पढ़ें- हरियाणा में 3 मई से 7 दिन तक लगा संपूर्णं लॉकडाउन, राज्य सरकार ने किया ऐलान

सोशल मीडिया पर गुरमीत चौधरी ने लिखा, ‘मैंने फैसला किया है कि मैं पटना और लखनऊ में 1000 बेड्स की सुविधा वाला कॉमन अस्पताल बनवाऊंगा. आपकी प्रार्थनाओं और साथ की जरूरत है. जय हिंद, जल्द ही डिटेल शेयर करुंगा.’

View this post on Instagram

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

इसके बाद अपने अगले पोस्ट में गुरमीत चौधरी ने लिखा, ‘अस्पताल के ग्रैंड हॉस्पिटल प्रोजेक्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्टेम सेल रिसर्च जैसे अल्ट्रा मॉडर्न टेक्नोलॉजीज के उपयोग की सभी बातें हो गई हैं. यह जरूरतमंदों के लिए सस्ता अस्पताल साबित होगा जो सेतु के रूप में काम करेगा.’

बता दें, गुरमीत चौधरी ने स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल रामायण में श्रीराम का किरदार निभाया था. इसके अलावा गुरमीत ने दूसरे कई सीरियल में भी काम किया है और वह छोटे पर्दे के पॉपुलर चेहरा हैं. हालांकि इन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है.