कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने स्वेच्छा से संपूर्णं लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. सोमवार से यहां लॉकडाउन खुलना था लेकिन अब सरकार ने ऐसा फैसला ले लिया है और 7 दिनों का लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस बात का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें- ओडिशा सरकार ने की 5 मई से 14 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा, दिए ये दिशा-निर्देश

ANI के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया, हरियाणा में 7 दिनों का 3 मई से संपूर्णं लॉकडाउन लगा दिया गया है.

हरियाणा में 30 अप्रैल को रात 10 बजे से 3 मई तक लॉकडाउन लगाया था और 3 मई को यहां लॉकडाउन हटाना था लेकिन अब इसकी सीमा बढ़ा दी गई है. यह लॉकडाउन पंचकूला, फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, रोहतक, करनाल, सोनीपत में लगाया गया था लेकिन अब पूरे राज्य में संपूर्णं लॉकडाउन लगाया गया है.

बता दें, हरियाणा में रविवार को पिछले 24 घंटों में 13,588 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इस दौरान 125 लोगों की मौत हुई है. हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख से ज्यादा हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल 2021 विधानसभा चुनाव का जादुई आंकड़ा क्या है? कहां खड़ी है TMC-BJP

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कहा- ‘दीदी ओ दीदी’ कटाक्ष का बंगाल में बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब