सावन के महीने में कई सारे गाने भगवान शंकर के लिए बनाए गए हैं. लोगों को सभी पसंद आते हैं लेकिन कुछ गाने यूट्यूब के ट्रेंड पर चढ़ जाते हैं और उनमें सबसे ज्यादा भोजपुरी गाने या हरियाणवी गाने आते हैं. इस बात यूट्यूब के नंबर 4 की पोजिशन पर हरियाणी गाना (New Haryanvi Song 2022) ‘उत्तराखंड के राजा’ है और इस गाने को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.

खबर लिखे जाने तक इस गाने को 5,337,096 लोगों ने देख लिया और इस गाने को स्पीड रिकॉर्ड्स हरियाणवी के यूट्यूब चैनल पर 21 जुलाई को रिलीज किया गया था. इस गाने को हरियाणी सिंगर गुलजार छिंदवाड़ा (Gulzaar Chhaniwala) ने गाया है, लिखा है और कंपोज भी किया है.

यह भी पढ़ें: Straight Forward Lyrics in Hindi: कोरला मान के ‘स्ट्रैट फॉरवर्ड’ गाने के पूरे लिरिक्स

‘उत्तराखंड के राजा’ के हिंदी लिरिक्स

वो भोले नाराज हो जाएगा अगर डमरू तूने नहीं बजाया..

इतनी दूर हरियाणा से मैं यहां दर्शन करने ही आया..

मुकुट में चंदा, केश में गंगा, पैरों को सिर से लगाएं तो मन होगा चंगा..

ऐ उत्तराखंड के राजा, नंदी को लेकर आ जाओ..

पवित्र जल मां गंगा, मेरी नइया पार लगा जा…

ऐ उत्तराखंड के राजा……हे भोले……..

भोले….तेरे फैन हरियाणा में बहुत हैं, बहुत से छोरे हैं..

जो अपनी गाड़ी में तेरे नाम का स्टीकर अपनी गाड़ी में लगाते हैं..

केदारनाथ, कोई अमरनाथ, कोई हरिद्वार जाता.

ढूंढकर लोग हारे लेकिन कोई तुझे तरस नहीं आता…

जा कर ले नखरे, हम हैं असली भक्त के टकरे..

आवे से झूले से तगड़े, ले आएंगे भांग ताजा…ऐ उत्तराखंड के राजा..

ऐ उत्तराखंड के राजा, नंदी को लेकर आ जाओ..

पवित्र जल मां गंगा, मेरी नइया पार लगा जा…

भोले……..हर हर महादेव शिव शंभु, हर हर महादेव शिव शंभु..

तेरा सावन आया, बारिश हो रही, जलने वालों की खारिश हो रही..

भोले की गौरी माता से भांग की शिफारिश हो रही..

क्या ना बताए भोले, कांवड़िया भी देख लें तेरे पास आए भोले..

शंभु….आ जाएंगे अपने आप हमको बस अपना पता दे दे..

एक बार फेस टू फेस मिल लें, फिर चाहे जितना कैश ले ले..

तुम्हे कितना प्यार करता छनिवाला ये तू नहीं जानता..

ओ उत्तारखंड के……ओ उत्तराखंड के…हाय उत्तराखंड के राजा…

ऐ उत्तराखंड के राजा, नंदी को लेकर आ जाओ..

पवित्र जल मां गंगा, मेरी नइया पार लगा जा…

यह भी पढ़ें: Parvati Boli Shankar Se Lyrics in Hindi: ‘पार्वती बोली शंकर से’ गीत के हिंदी लिरिक्स