Chaleya Song शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान का दूसरा गाना है. इसके पहले Zinda Banda Hai आया था जिसे काफी पसंद किया गया. शाहरुख और नयनतारा पर ‘चलेया’ गाना बनाया गया है जिसे रिलीज होने के कुछ मिनट बाद ही लाखों लोगों ने देख लिया. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब इसके गाने भी रिलीज किये जा रहे हैं. ‘चलेया’ गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसे शाहरुख खान और नयनतारा पर फिल्माया गया है और इसमें शाहरुख के साथ नयनतारा की जोड़ी काफी दिलचस्प लग रही है. आपको भी फिल्म जवान का रोमांटिग गाना जरूर सुनना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Independence Day Songs: देशभक्ति के जोश से भरपूर हैं ये बॉलीवुड गाने, स्वतंत्रता दिवस पर सुनें ये प्लेलिस्ट

कैसा लगा फिल्म जवान का Chaleya Song?

बॉलीवुड के रोमांटिक एक्टर शाहरुख खान एक और रोमांटिक गाने के साथ सामने आए हैं. उनकी आने वाली फिल्म जवान का रोमांटिक गाना रिलीज हुआ है जिसे शाहरुख ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इश्क हो बेहिसाब सा, बेपरवाह, बेहद सा, कुछ ऐसा है जवान का प्यार. चलेया रिलीज हो गया है और जवान दुनियाभर में 7 सितंबर को हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज हो रही है.’

इस गाने में शाहरुख खान का रोमांटिक अवतार नजर आ रहे है जो नयनतारा के साथ रोमांस कर रहे हैं. फिल्म जवान के इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और और शिल्पा राव ने गाया है, वहीं अनिरुद्ध रविचंदर ने इसे कंपोज किया है. इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है और इसका प्रोडक्शन शाहरुख-गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज ने संभाला है. फिल्म 7 सिंतबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज की जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म जवान में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार नजर आएंगे. वहीं विजय थलापति और दीपिका पादुकोण का कैमियो भी होगा. फिल्म जवान का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज किया गया है जिसे खूब पसंद किया गया. फिल्म जवान के इस गाने को रेड चीलीज और टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया और मात्र आधे घंटे में इस गाने ने लाखों व्यूज पार कर दिए. शाहरुख और नयनतारा पहली बार साथ काम कर रहे हैं और फैंस इस फिल्म के लिए बेताब हैं.

यह भी पढ़ें: Johny Lever Net Worth: सड़कों पर पेन बेचने वाले जॉनी लीवर ने कैसे बनाई अरबों की संपत्ति? जानें उनके संघर्ष की कहानी