Best 10 Gulzar Shayari: भारत में कई ऐसे लेखक हैं जिनकी शायरी, गाने या फिल्मों की कहानियां दिलों को छू गई हैं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ही ऐसे कई लेखकर हैं जिनमें से एक गुलजार हैं जिनकी शायरी, गाने और फिल्में लोगों के दिलों में अलग ही छाप छोड़ी है. गुलजार का असली नाम (Gulzar Real Name) संपूर्णं सिंह कालरा है जो एक पंजाबी परिवार से बिलॉन्ग करते हैं. 18 अगस्त को गुलजार अपना 89वां बर्थडे मना रहे हैं और इस खास मौके पर हम आपको गुलजार की 10 बेहतरीन शायरी बताएंगे जिन्हें पढ़कर लोगों का मन खिल उठता है या वो अपने जीवन से उसे रिलेट कर जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Bhola Shankar Box Office Collection Day 7: दर्शकों के लिए तरसी चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’, बेहद कम है कमाई

गुलजार की 10 बेहतरीन शायरी (Best 10 Gulzar Shayari)

गुलजार ने शायरी, गाने, कविताएं, उपन्यास ही नहीं फिल्मों के डायलॉग्स भी लिखे हैं. उन्होंने प्यार, दोस्ती, धोखा, अकेलापन, जीवन जैसे कई टॉपिक्स पर शयरी लिखी हैं. चलिए आपको गुलजार के 10 बेहतरीन शायरी बताते हैं जिन्हें हर कोई पसंद करता है.

1.मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था
एक हम ही अकेले रह गए, काफिला तो उसका था

2.मेरी कोई खता तो साबित कर,
जो बुरा हूं तो बुरा साबित कर
तुम्हे चाहा है कितना तू क्या जाने,
चल मैं बेवफा ही सही
तू बेवफा ही साबित कर

3.पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता है
भूल जाता है कि आधा चांद भी खूबसूरत होता है

4.मेरे दर्द को आह का हक है
जैसे तेरे हुस्न को निगाह का हक है
मुझे भी एक दिल दिया है भगवान ने
मुझ नादान को भई एक गुनाह का हक है

5.मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत, तो कभी होती है देखने की तमन्ना

6.बहुत मुश्किल से करता हूं तेरी यादों का कारोबार
मुनाफा बहुत कम है, पर गुजारा हो ही जाता है

7.लौटने का ख्याल भी आए तो बस चले आना
इंतजार आज भी बड़ी बेसब्री से है तुम्हारा

यह भी पढ़ें: Gadar 2 पर क्यों लगा संगीत चुराने का आरोप? पुराने म्यूजिक डायरेक्टर ने सभी को किया हैरान

8.वो शख्स तो कभी मेरा था ही नहीं पर,
उसने मुझे किसी और का भी होने दिया ही नहीं

9.जब भी ये दिल उदास होता है
जाने कौन आस-पास होता है
कोई वादा नहीं किया लेकिन
क्यों हर पर तेरा इंतजार होता है

10.बेशुमार मोहब्बत होगी उस बारिश को इस जमीन से
यूं ही नहीं कोई मोहब्बत में इतना नीचे तक गिर जाता है

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 18 अगस्त 1934 को ब्रिटिश पंजाब के दिना (अब पाकिस्तान में) गुलजार का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ था. गुलजार ने एक्ट्रेस राखी से शादी की थी जिनसे उन्हें एक बेटी मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) हैं और वे फेमस फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं. गुलजार के निर्देशन में मेरे अपने, आंधी, परिचय, अचानक, कोशिश, अंगूर, मौसम जैसी फिल्मों का निर्दशन किया. गुलजार ने मासूम, गुड्डी, गुरु, स्लमडॉग मिलेनियर, जब तक है जान, दिल से, बंटी और बबली जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों के गाने लिखे हैं.

यह भी पढ़ें: OMG 2 Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ की कमाई धीमी, क्या पार कर पाएगी 100 करोड़ का आंकड़ा?