कोरोना महामारी के दौरान जब गरीब मजदूर सड़कों पर उतर आए क्योंकि उन्हें अपने घर जाना था. तब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) सड़कों पर आए और उन्होंने सभी गरीब मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जिससे वे सुकून से अपने परिवार के साथ रह सकें. उसके बाद से हर जरूरतमंद जिसकी उम्मीद हर तरफ से खो जाती है वो सोनू सूद के पास जाता है और सोनू उनकी उम्मीद को टूटने नहीं देते हैं.

फैंस सोनू को देश का असली हीरो कहते हैं लेकिन सोनू हर किसी की मदद करते कैसे हैं? आखिर उनके पास इतनी संपत्ति (Sonu Sood Networth) आई कहां से, चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा और अली जफर इसी साल कर सकती हैं शादी, वजह आपको हैरान कर देगी!

सोनू सूद कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

सोनू सूद साउथ इंडियन सिनेमा और बॉलीवुड में अच्छा काम कर रहे हैं. इसके अलावा वे विज्ञापनों से भी अच्छा कमाते हैं. इसके अलावा सोनू सूद अलग-अलग माध्यमों से एक नंबर का पैसा कमाते हैं और ऐसा हम नही बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया जब लोगों की मदद कैसे करते हैं इस आरोप में सोनू के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी.

यह भी पढ़ें: Birthday Special: पहले गाने से धमाल मचाने वाले सोनू निगम के 10 बेहतरीन गाने

सोनू के घर से कुछ नहीं मिला और इनकम टैक्स ने माना कि सोनू अपनी मेहनत की कमाई से लोगों की मदद कर रहे हैं और अब तो उनका सोनू सूद फाउंडेशन भी चलता है जिसमें लोग चैरिटी करते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद के पास लगभग 131 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सोनू सूद का मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला में शानदार बंगला है और जुहू में उनका एक होटल भी चलता है.

30 जुलाई, 1973 को पंजाब के मोगा में जन्में सोनू सूद एक साधारण परिवार से आए हैं. उन्होंने मोगा में शुरुआती पढ़ाई की और नागपुर के यशवंतराव चवन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू सूद की पहली फिल्म तमिल भाषा में थी और कुछ सालों तक वे साउथ फिल्मों में ही काम किए.

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 7 में डेब्यू को तैयार हैं शाहरुख की लाडली सुहाना खान!

बॉलीवुड में सोनू का डेब्यू साल 2002 में हुआ जब फिल्म शहीद-ए-आजम आई और इसमें वे भगत सिंह बने थे. इसके बाद वे मणिरत्नम की फिल्म युवा में नजर आए और उसके बाद आशिक बनाया आपने, एंटरटेनमेंट, हैप्पी न्यू ईयर, रमैया वस्तावैया, सिम्बा, आर राजकुमार, दबंग, एक विवाह ऐसा भी, जोधा अकबर, सम्राट पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर आए.