आज भारत के मशहूर गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) का जन्मदिन है जो 49 साल के होने जा रहे हैं. 30 जुलाई को हरियाणा के फरीदाबाद में जन्में सोनू निगम आज भी हैंडसम लगते हैं और उनकी आवाज जादुई आज भी है. गानों के साथ ही सोनू निगम विवादों में भी पहुंचे रहते हैं, हालांकि सोनू उस विवाद को संभालने भी पहुंच जाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में सोनू निगम का लगभग 25 साल का करियर है और इस लंबे करियर में कई सुपरहिट और यादगार गाने दिए हैं.

यह भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा और अली जफर इसी साल कर सकती हैं शादी, वजह आपको हैरान कर देगी!

सोनू निगम ने अपने गानों के साथ विवादों पर भी बराबर फोकस बनाकर रखा है. वे सामाजिक मुद्दों पर बातचीत करते हैं, हालांकि 25 साल के लम्बे सिंगिंग करियर में रियलिटी शो, धर्म और सोशल मीडिया पर फैलने वाली सभी खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया इंटरनेट पर ही देते हैं. मगर उनकी आवाज सुनकर हर कोई मंत्र-मुग्ध हो जाता है.

 सोनू निगम के 10 बेहतरीन गाने

1. अच्छा सिला दिया तूने (Achha Sila Diya)

फिल्म बेवफा का सुपरहिट गाना आज भी सीक्वल बनाकर लोग पसंद कर रहे हैं. कॉमर्शियली सोनू का ये गाना जबरदस्त हिट रह चुका है.

यह भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंट हैं बिपाशा बसु? शादी के 6 साल बाद दे सकती हैं Good News!

2. अभी मुझमें कहीं (Abhi Mujhme KAHIN)

फिल्म 1920 का सुपरहिट गाना अभी मुझमें कहीं है. ये गाना अगर आप किसी को प्रपोज करने जा रहे हैं तो उन्हें सुना सकते हैं या उनके लिए प्ले कर सकते हैं. 

3. संदेशे आते हैं (Sandeshe aate hain)

फिल्म बॉर्डर का ये गाना सदाबहार बन गया है. ‘संदेश आते हैं’ फौजी लोग भी सुनते हैं. सोनू निगम की आवाज ने इस गाने  जान डाल दी थी और इस गाने को ध्यान से सुनने वालों की आंखें नम हो जाती हैं.

4. सूरज हुआ मद्धम (Sooraj Hua Madham)

फिल्म कभी खुशी कभी गम का ये रोमांटिक गाना हर किसी को पसंद है. अगर किसी के प्यार की शुरुआत हो रही हो तो इस गाने को सुने. इस गाने को शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया गया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. 

यह भी पढ़ें: August 2022 Bollywood Movies Release Date: अगस्त में रिलीज होगी ये फिल्में

5. दो पल (Do Pal)

फिल्म वीर जारा का सुपरहिट ट्रैक लोगों को काफी पसंद है. ब्लॉकबस्टर फिल्म वीर जारा के हर गाने हिट थे लेकिन ये गाना आज भी प्यार करके बिछड़ने वालों के दिलों को छू जाता है.

6. सौ दर्द है (Sau Dard Hai)

फिल्म जानेमन भले ही फ्लॉप हो गई हो लेकिन सौ दर्द नाम का गाना सुपरहिट हुआ. इस गाने को सुनकर प्यार में पड़ा वो आदमी जो जल रहा हो उसे जरूर इमोशनल कर सकता है. इस गाने को सलमान खान के ऊपर फिल्माया गया था.

7. तेरा पल्लू सरका (Tera Pallu)

फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे का सुपरहिट गाना सोनू निगम ने गाया है. इस गाने को सलमान खान और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था और इसपर आज भी लोग थिरकते हैं.

8. तेरा रंग बल्ले बल्ले (Tera rang balle balle)

फिल्म सोल्जर का सुपरहिट गाना जो आज भी पार्टीज में बजता है. बॉबी देओल और प्रीति जिंटा पर फिल्माया ये गाना बहुत ही मस्तीभरा है.

9. अपना मुझे तू लगा (Apna mujhe tu laga)

फिल्म 1920 Evil Returns का ये गाना आज भी सुपरहिट है. गाना रोमांटिक था और ये गाना हर किसी के दिल को छूने वाला है.

10. मां शेरावालिए (Maa Sherawaliye)

फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी का सुपरहिट गाना मां शेरावालिए लोगों को आज भी पसंद है. अक्षय कुमार पर ये गाना फिल्माया गया था और इसे माता के भक्त आज भी बजाते हैं.