केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में इनेलो (Indian National Lok Dal) के विधायक अभय चौटाला ने इस्तीफा दे दिया है. वह हरियाणा में पार्टी के एक मात्र विधायक थे.

अभय चौटाला ने बुधवार को विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा. स्पीकर ने उनके इस्तीफे को मंजू कर लिया है.

IMF ने कहा- नए कृषि कानूनों में किसानों की आय बढ़ाने की क्षमता

बता दें, अभय चौटाला ने पहले ही कृषि कानून के विरोध में इस्तीफा देने का ऐलान किया था. उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 26 जनवरी तक कानून वापस नहीं लिया गया तो वह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.

इसी ऐलान के तहत अभय चौटाला ने 27 जनवरी को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

अभय चौटाला ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों के साथ गलत कर रही है. मैं इस कानून का विरोध करता हूं.

इससे पहले उन्होंने कहा था कि, ‘‘अंग्रेजों के अपने शासन के दौरान इसी तरह के काले कानून लागू करने की कोशिश की थी. उस समय न तो सोशल मीडिया थी, न टेलिफोन और टेलिविजन थे. रेडियो और एकाध अखबार होते थे और वे भी गांवों में नहीं जाते थे.’’

कौन हैं दीप सिद्धू? जिनपर लग रहे हैं लाल किले पर भीड़ को उकसाने के आरोप

उन्होंने कहा कि किसान और जवान एक ही परिवार से हैं अगर सरकार ने किसानों को कुचलने की कोशिश की तो जवान भी अपनी दूसरी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं इसलिए समय रहते हुए प्रधानमंत्री को देश बचाना चाहिए.