26 जनवरी को लाल किले में हुए हंगामे के बाद पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) का नाम चर्चा का विषय बन गया है. उस पर लाल किले में राष्ट्रीय तिरंगा हटाने और प्रदर्शनकारियों को धार्मिक झंडा फहराने के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं. 

सिद्धू पर ट्रैक्टर रैली को निर्धारित मार्ग से हटकर अलग मार्ग से ले जाने के आरोप भी लगे हैं.  हालांकि, एक्टर ने स्पष्ट किया है कि भले ही वह विरोध प्रदर्शनों में मौजूद थे, लेकिन उन्होंने झंडा नहीं हटाया.

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड का एक ग्रुप निर्धारित मार्ग से अलग हो गया और लाल किले पर पहुंचकर उत्पात मचाया. लाल किले पर निशान साहिब और किसानों के झंडे फहराए गए. घटना के दौरान एक्टर दीप सिद्धू वहां मौजूद थे और उन्होंने वीडियो भी बनाया. 

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद किसान संगठनों ने एक फरवरी का संसद मार्च रद्द किया

एक्टर दीप सिद्धू पर प्रदर्शनकारियों को लाल किले के ऊपर चढ़ने के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. हालांकि सिद्धू ने मंगलवार को फेसबुक लाइव पर जाकर उनपर लग रहे आरोपों को खंडित किया.  

दीप सिद्धू एक पंजाबी एक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने फिल्म रमता जोगी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. वह अपनी 2018 की फिल्म “जोरा दास नम्ब्रिया” के साथ एक स्टार बन गए. 1984 में जन्मे सिद्धू कभी अभिनेता व बीजेपी सांसद सनी देओल के सहयोगी थे. वह 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान उनके साथ थे और उनके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें: लाल किला 31 जनवरी तक के लिए किया गया बंद, जारी किया गया आदेश

हालांकि, सनी ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि उनका कोई संबंध नहीं है.

सनी देओल ने ट्वीट कर कहा, “लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है. जय हिन्द.”