तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पॉप स्टार रिहाना, जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग समेत कई विदेशी हस्तियों ने ट्वीट किए हैं. इसके बाद बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स और टीम इंडिया के क्रिकेटर्स ने ट्वीट कर भारत से एकजुट रहने की मांग की है. विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, शिखर धवन, सुरेश रैना समेत कई अन्य क्रिकेटर ने #IndiaTogether हैशटैग के साथ ट्वीट किया है. 

इसको लेकर कांग्रेस नेता व सांसद कार्ति चिदंबरम ने आरोप लगाया है कि ये ट्वीट BCCI ने करवाए हैं. कार्ति चिदंबरम ने अपने ट्वीट में कहा, “डियर BCCI प्लीज क्रिकेटरों को प्रोपेगैंडा ट्वीट करने से रोकें. यह काफी बचकाना है.”

वहीं यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट ने भी ट्वीट कर कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है, “जय शाह, प्लीज BCCI के कॉन्ट्रैक्ट वाले क्रिकेटर्स के अकाउंट से ट्वीट करना बंद करो.”

विराट कोहली ने अपने ट्वीट में कहा, “असहमति के इस समय में आइए हम सभी एकजुट रहें. किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल आएगा और इससे सभी मिलकर आगे बढ़ें.” साथ ही विराट ने #IndiaTogether हैशटैग का इस्तेमाल भी किया. 

वहीं टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने ट्वीट कर कहा, “यदि हम एक साथ खड़े हों तो कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान नहीं किया जा सकता है. आइए एकजुट रहें और हमारे आंतरिक मुद्दों को हल करने की दिशा में काम करें.” रहाणे ने भी #IndiaTogether हैशटैग का इस्तेमाल किया.

इससे पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा था, “भारत की संप्रभुता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता. बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं बन सकती. भारतीय लोग भारत को जानते हैं और वहीं भारत के लिए निर्णय लेंगे. आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें.” साथ ही सचिन ने अपने ट्वीट में इन दो हैशटैग्स का इस्तेमाल किया- #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda.

इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले का रिएक्शन भी आया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत अपने आंतरिक मुद्दों को सौहार्दपूर्ण तरीक से हल निकालने में सक्षम है.”