गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए हिंसा को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस ने घटना के वांटेड आरोपियों में से एक एक्टर दीप सिद्धू पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की है.

पुलिस ने अभिनेता दीप सिद्धू तथा चार अन्य की गिरफ्तारी में मददगार हो सकने वाली जानकारी देने पर एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की है.

बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, जजबीर सिंह और इकबाल सिंह पर भी 50,000 रुपए नकद ईनाम की घोषणा की गई है.

हैकर्स का दावा- ‘हमारे पास Airtel के पूरे भारत के ग्राहकों का डेटा’

गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के पक्ष में 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं.

इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्होंने वहां प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था.

दीप सिद्धू पर आरोप है कि प्रदर्शनकारियों को लाल किले पर प्रतीकात्मक झंडा फहराने के लिए उकसाया था.

इस बारे में किसान संगठन के नेताओं ने भी आरोप लगाया था कि, दीप सिद्धू ने रैली को हिंसा के लिए भड़काया था.

लाल किला अगले आदेश तक आम लोगों के लिए बंद, वजह किसान आंदोलन नहीं