Indian Railways ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन में रेल संचालन को ठप कर दिया गया था. लेकिन अनलॉक में ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा है. वहीं, कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के शुरू होने के बाद ट्रेनों की लगातार संख्या भी बढ़ाई जा रही है. अब भारतीय रेल अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन शुरू करने जा रहा है.

अनारक्षित ट्रेन के शुरू होने से रोज सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. इससे पहले केवल आरक्षित ट्रेन का ही संचालन किया जा रहा था.

यह भी पढ़ेंः IRCTC 30 रेलवे स्टेशनों पर शुरू करेगा E-Catering सेवा, जानें कैसे हो सकती है बुकिंग

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 35 अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन 22 फरवरी से शुरू होंगे, जिसमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. ये पहला मौका है जब अनारक्षित ट्रेनों का संचालन शुरू होने वाला है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद अनारक्षित ट्रेनों के चलाए जाने के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए भारतीय रेल 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत आगामी 22 फरवरी से करने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः IRCTC ने लॉन्च किया पेमेंट करने का आसान तरीका, पेमेंट करने में लगेंगे कुछ ही सेकेंड

गौरतलब है कि, रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन चला रही है. वहीं, त्योहार के समय भी फेस्टिवल ट्रेन चलाई जा रही है.

भारतीय रेलवे ने जानकारी दी थी की वह पहले से ही 65 प्रतिशत से अधिक ट्रेनों का संचालन कर रही है. हालांकि, पूर्ण संचालन को लेकर कोई निश्चित तारीख निर्धारित नहीं होने की बात कही थी.

यह भी पढ़ेंः भारत के इस रेलवे स्टेशन पर ‘उल्टा छाता’ तकनीक से स्टोर होता है बारिश का पानी, बिजली उत्पादन भी