Indian Railways: कई लोगों को पढ़ाई या काम के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होना पड़ता है. ऐसे में वह अपनी बाइक या स्कूटर को भी साथ में ले जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जरिए ट्रांसपोर्ट करना आपके लिए एक बेहतरीन और सस्ता ऑप्शन हो सकता है. रेलवे कुरियर की सहायता से आसानी से सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा जा सकता है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ट्रेन से बाइक या स्कूटर को भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः IRCTC: 1 जनवरी से रेलवे में होगा बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगा बिना रिजर्वेशन सफर करने का मौका

दो तरीकों से कर सकते हैं ट्रांसपोर्ट

बता दें कि भारतीय रेलवे से किसी भी सामान को ट्रांसपोर्ट करने के दो तरीके हैं. पहला लगेज के रूप में और दूसरा पार्सल के रूप में. लगेज का अर्थ है कि जो भी सामान आप सफर के दौरान अपने साथ ले जा रहे हैं. वहीं, पार्सल का अर्थ है कि आप अपना सामान अपनी पसंद की जगह पर भेज रहे हैं, लेकिन उस सामान के साथ यात्रा नहीं कर सकते.

जानें कैसे कर सकते हैं पार्सल

बाइक को पार्सल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना होगा. वहां काउंटर पर आपको पार्सल से संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी. जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको सारे डाॅक्यूमेंट्स तैयार करने होंगे. डाॅक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी और फोटो कॉपी दोनों को आप अपने साथ रखें. वेरीफिकेशन के समय ओरिजिनल कॉपी की जरूरत पड़ सकती है. बता दें कि पार्सल करने से पहले आपकी बाइक के टैंक को चेक किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः New Year 2022 पर IRCTC के इस पैकेज पर आप घूम सकते हैं 7 ज्योर्तिलिंग, रहना-खाना फ्री, जानें डिटेल्स

बाइक ट्रांसपोर्ट करने के लिए अहम बातें

1. आप जिस भी दिन बाइक भिजवाना चाहते हैं, उससे कम से कम 1 दिन पहले बुकिंग कराएं.

2. आपके पास बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और बीमा के कागज होने चाहिए.

3. आपका आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी लगाया जाएगा.

4. बाइक को अच्छी तरह से पैक करें, खासतौर से हेडलाइट को.

5. आपकी बाइक में पेट्रोल नहीं होना चाहिए. पेट्रोल होने पर हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.

किराए के बारे में जानें

रेलवे से समान भेजने के लिए वजन और दूरी के अनुसार भाड़ा बनाया जाता है. बता दें कि बाइक को ट्रांसपोर्ट करने के लिए रेलवे सस्ता और तेज माध्यम है. पार्सल की तुलना में लगेज का चार्ज अधिक होता है. अगर आपको 500 किलोमीटर की दूरी पर अपनी बाइक को ट्रांसपोर्ट करना है तो उसके लिए औसतन भाड़ा 1200 रुपये हो सकता है. हालांकि, इसमें थोड़ा बहुत अंतर भी आ सकता है. इसके अतिरिक्त बाइक की पैकिंग करवाने पर 300 से 500 रुपये तक का खर्च आ सकता है.

कोई भी व्यक्ति करा सकता है बाइक की बुकिंग

अगर गाड़ी की रजिस्ट्रेशन आपके नाम पर नहीं है, फिर भी आप अपनी आईडी की मदद से गाड़ी की बुकिंग करा सकते हैं, लेकिन गाड़ी की आरसी और बीमा के कागज होना बहुत आवश्यक हैं. आपको अपनी बाइक को पार्सल करने से पहले अच्छे से पैक करना होगा ताकि उसमें किसी भी प्रकार का डैमेज न हो पाए. बता दें कि पार्सल की बुकिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होती है. वहीं, लगेज की बुकिंग आप किसी भी समय करा सकते है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: इन रेल यात्रियों को मिलेगा टिकट पर रियायत, रेल मंत्रालय ने बताया