New Year 2022 पर आपको अगर धार्मिक जगहों पर जाने का मन है तो IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आप 7 ज्योर्तिलिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी घूम सकते हैं. इंडियन रेलवे (Indian Railways) की ओर ये खास पैकेज 13 दिनों के लिए है जिसमें रहना, खाना की सुविधा सब फ्री होगी. चलिए इस पैकेज की डिटेल आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं Indian Railways के मिडिल बर्थ को लेकर ये नियम

IRCTC का खास पैकेज

IRCTC ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी अपने यात्रियों को दी है. ट्वीट के मुताबिक,लोकप्रिय पर्यटन स्थल या विश्व-प्रसिद्ध तीर्थ स्थल, इस किफायती सभी समावेशी के साथ एक ही यात्रा में दोनों के सर्वश्रेष्ठ को कवर करते हैं इस पैकेज में आप विश्व प्रसिद्ध स्पॉट की सैर कर सकते हैं. यह यात्रा 13 दिन और 12 रात की होने वाली है.

7 ज्योर्तिलिंग घूमने का IRCTC टूर पैकेज

इस पैकेज का नाम 07 ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा है, जिसे आप ट्रेन से घूमेंगे. स्टेशन और डिपार्चर टाइम गोरखपुर 00.05 बजे होगा, ट्रेन में आपका रिजर्वेशन स्लीपर में होगा. इस पैकेज में ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर भी मिलेगा. यह यात्रा 4 जनवरी, 2022 से लेकर 16 जनवरी 2022 तक चलेगी. यह सफर 12 रात और 13 दिनों का है. इस पैकेज में आपको उज्जैन, वडोदरा, सोमनाथ, द्वारका, पुणे, परली वैजनाथ, औरंगाबाद और नासिक रोड घुमाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Indian Railways: इन रेल यात्रियों को मिलेगा टिकट पर रियायत, रेल मंत्रालय ने बताया

बोर्डिंग स्टेशन गोरखपुर, देवरियासदर, बेलथरा रोड, मऊ, वाराणसी, भदोही, झांघई, प्रयागराज संगम, प्रतापगढ़, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, झांसी होगा. इस पैकेज के खर्च में आपको प्रति व्यक्ति 12,285 रुपये देने होंगे. इसके बारे में और डिटेल्स चाहिए तो आप https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1468445497140682756 पर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : IRCTC: सप्ताह में 5 दिन दौड़ेगी अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत