बिहार में भागलपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसमें एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. इसके अलावा कई ट्रेंनों का रूट भी बदल दिया गया है. बताया जा रहा है कि मालदा रेल मंडल के जमालपुर-रतनपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण को लेकर चल रहे एनआइ और प्री-एनआइ (नन इंटरलाकिंग) कार्य की वहज से भागलपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. ये काम 28 जनवरी तक चलेगा.

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने बनाया ये नया नियम, ऐसा करने पर होगी कार्रवाई

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

-आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ (22406) : 24 जनवरी

-भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ (22405) : 25 जनवरी

– भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस (13419) : 23 से 27 जनवरी

-मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस (13420) : 23 से 27 जनवरी

– दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी (13236) : 24 से 28 जनवरी

– साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी (13235) : 24 से 28 जनवरी

-भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस (15553) : 24 से 28 जनवरी

– जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस (15554) : 23 से 27 जनवरी

– राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका इंटरसिटी (13242) : 24 से 26 जनवरी

– बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल (13241) : 25 से 27 जनवरी

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: अब मोबाइल से ही प्‍लेटफॉर्म ट‍िकट कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

-जमालपुर-किऊल-जमालपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल(03433/03434) 22 से 28 जनवरी

– जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल(03406/03405) 22 से 28 जनवरी

– जमालपुर-खगड़िया-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल ( 03474/03473) 22 से 28 जनवरी

-जमालपुर-किऊल-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल( 03487/03488) 24 से 28 जनवरी तक

-जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल (03450/03451) 24 से 28 जनवरी तक

– जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल (05510/05509) 24 से 28 जनवरी तक

– जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल(05416) 24 से 28 के बीच रद ट्रेनें

– साहिबगंज – जमालपुर पैसेंजर स्पेशल(05415) 24 से 28 के बीच रद ट्रेनें

-जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर स्पेशल(03460/03459) 24 से 28 के बीच रद ट्रेनें

– तिलरथ – जमालपुर – तिलरथ डेमू पैसेंजर स्पेशल(03450/03451) 24 से 28 के बीच रद ट्रेनें

-सहरसा – जमालपुर – सहरसा पैसेंजर स्पेशल (05509/05510) 24 से 28 के बीच रद ट्रेनें

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान देंः अगर आप एजेंट से ले रहे है टिकट तो हो जाइए सावधान, रेलवे ने नियमों में किया बदलाव

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस ( बांका-जसीडीह): 23, 24 व 26 जनवरी

-12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस (किऊल-जसीडीह-बांका) : 23 व 25 जनवरी

-12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस(बांका-जसीडीह-किऊल) : 25 जनवरी

– 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस(झाझा-जसीडीह-बांका) : 22 जनवरी

-13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (बांका-जसीडीह-किऊल) : 27 जनवरी

-09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल (बाका-जसीडीह-झाझा) : 24 जनवरी

– 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस (खाना-आसनसोल-झाझा) : 23 से 28 जनवरी

– 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस (झाझा-आसनसोल-खाना) : 23 से 28 जनवरी

– 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस(साहिबगंज-बड़हरवा-रामपुरहाट-बर्धमान) : 26 जनवरी

यह भी पढ़ेंः Indian Railways की इकलौती ट्रेन जिसमें फ्री में कर सकते हैं सफर, जानें इसके बारे में सबकुछ

गौरतलब है कि, डायवर्सन व रेगुलेशन संबंधी नोटिफिकेशन पूर्व रेलवे ने शुक्रवार को जारी कर दिया है. जमालपुर सहित भागलपुर और बांका व लखीसराय के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.