भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है. साउथ अफ्रीका टूर से पहले रोहित शर्मा टीम से बाहर हो गए हैं. मुंबई में रोहित को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी है, जिसके बाद वो दौरे से बाहर हो गए हैं. बाइक सवार आतंकियों ने इस फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पंचाल को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है, BCCI ने इस बात की पुष्टि कर दी है. रोहित के बाहर होने के बाद अब साउथ अफ्रीका में केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग करते नजर आएंगे लेकिन हिटमैन की कमी टीम इंडिया को काफी खलने वाली है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बयान में कहा कि टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा को कल मुंबई में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट लगी. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए हैं. प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे.’ भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी.

यह भी पढ़ें: क्या है कोई दिक्कत? अभी तक टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े हैं विराट कोहली

रोहित शर्मा के लिए ये दौरा काफी अहम था, क्योंकि वह टेस्ट टीम में उप-कप्तान बनाए गए हैं. साथ ही टी-20 और वनडे की कप्तानी भी उन्हें सौंपी गई है. मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान जब रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे, तब थ्रो-डाउन एक्सपर्ट रघु की एक बॉल उनके हाथ पर लग गई. उसी के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी ही नहीं कर पाए और वापस चले गए. बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा पर नज़र बनाए हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: jammu and kashmir में फिर हुआ आतंकी हमला, बस पर अंधाधुंध फायरिंग में 3 जवान शहीद, 12 घायल

रोहित शर्मा साल 2021 में भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं. रोहित ने 11 मैचों में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए हैं. आपको बता दें रोहित शर्मा ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर 2 मैचों में 129 और इंग्लैंड दौरे पर 4 मैचों में 368 रन बनाए. घरेलू टेस्ट सीरीज में भी रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 345 रन ठोके.