इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक मामले में मदद मांगी. वहीं, उनके मदद मांगने पर इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें जवाब दिया. दरअसल पीटरसन ने ट्वीट कर पीएम मोदी से मदद मांगी थी. इस ट्वीट पर इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें जवाब दिया है. पीटरसन ने इनकम टैक्स विभाग से जुड़े मामलों में ही मदद मांगी थी.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction में हुई ऐसी चूक जिससे मुंबई को हुई नुकसान और दिल्ली को फायदा

केविन पीटरसन ने मंगलवार को पैन कार्ड खोने के संबंध में हिन्दी और इंग्लिश दोनो भाषाओं में ट्वीट किया, ‘भारत कृपया मदद करें. मेरा पैनकार्ड कहीं हो खो गया है और सोमवार को मुझे भारत आना है, लेकिन काम के लिए भौतिक कार्ड (फिजिकल कार्ड) की जरूरत है. क्या कृपया कोई ऐसे व्यक्ति के पास भेजा सकता है, जिससे मैं अपनी सहायता के लिए यथाशीघ्र संपर्क कर सकूं?’

यह भी पढ़ेंः IPL Auction में नहीं बिकने पर छलका इस खिलाड़ी का दर्द, 3 हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज

पीटरसन ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को भी टैग किया. केविन पीटरसन की समस्या को दूर करने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने फौरन उनके ट्वीट का रिप्लाई करते हुए पैन कार्ड वापस पाने का तरीका बताया. इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट किया, ‘हम यहां आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हैं. यदि आपके पास अपना पैन विवरण है, तो भौतिक पैन कार्ड वापस पाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के लिए कृपया इन लिंक पर जाएं.

यह भी पढ़ेंः IPL ऑक्शन ने बना दी जोड़ी, भाई से बिछड़े तो ‘जानी दुश्मन’ से जा मिले क्रुणाल पांड्या

इनकम टैक्स विभाग ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘यदि आपको अपना पैन विवरण याद नहीं है और भौतिक कार्ड रीप्रिंट कराने के लिए आवेदन करने के लिए पैन का पता लगाने की आवश्यकता है, तो कृपया हमें [email protected] और [email protected] पर मेल करें.’ जिसके बाद केविन पीटरस ने इनकम टैक्स का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कहा.

यह भी पढ़ेंः इलेक्ट्रीशियन का बेटा जो IPL Auction में करोड़पति बन गया, मुंबई ने खरीदा है