आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) कई तरीकों से मजेदार रहा. जहां कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई तो कई खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी. कई खिलाड़ियों के तो टीम भी बदल गए हैं. लखनऊ इस बार की नई टीमों में से एक है इस वजह से कई खिलाड़ी अब लखनऊ की टीम में आ गए हैं. वहीं, लखनऊ ने खरीदारी में दो ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाया है जो आपस में बड़ी दुश्मनी है. इन दो खिलाड़ियों की रंजिश ऐसी है जो एक दूसरे को शायद देखना भी नहीं चाहते.

यह भी पढ़ेंः इलेक्ट्रीशियन का बेटा जो IPL Auction में करोड़पति बन गया, मुंबई ने खरीदा है

लखनऊ सुपर जाइंट्स की अगुवाई कर रहे केएल राहुल की टीम में दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या को शामिल किया गया है. दीपक हुड्डा को जहां 5.75 करोड़ में खरीदा गया है. वहीं, हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को 8.25 करोड़ में खरीदा गया है.

आपको बता दें, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या के बीच बड़ौदा टीम के लिए खेलते समय बहुत तकरार हुई थी. यहां तक कि क्रुणाल पांड्या ने दीपक हुड्डा को करियर खत्म करने की चेतावनी भी दे डाली थी. विवाद के कारण ही दीपक हुड्डा को बड़ौदा की टी20 टीम से बाहर होना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: चेन्नई टीम के सीईओ ने सुरेश रैना को लेकर क्यों कहा, ‘वह टीम में फीट नहीं बैठते’

दरअसल दीपक हुड्डा ने हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या पर अभद्र टिप्पणी करने और धमकी देने का आरोप लगाया था. 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का जब हुड्डा को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि शिकायत दीपक हुड्डा की तरफ से बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या के खिलाफ अभद्र भाषा (गाली) का इस्तेमाल करन के लिए की गई थी.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction: क्रिकेट के 10 बड़े दिग्गज जिनकी बेस प्राइस करोड़ों में, लेकिन नहीं मिला कोई खरीदार

यह भी बता दें, दीपक हुड्डा ने हाल ही में अपना पहला इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. जबकि क्रुणाल भारत के लिए भी 5 वनडे खेल चुके है.

क्रुणाल ने 84 आईपीएल मैच में 51 विकेट झटके हैं और इतने ही मुकाबलों में 1143 रन बनाए हैं. इससे पहले वे मुंबई के लिए आईपीएल खेलते थे लेकिन इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction के बाद अब सभी 10 टीमों के कप्तानों का होगा ऐलान, जानें कौन-कौन संभाल रहा है कमान