इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन खत्म हो चुकी है. इसमें दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना के नहीं बिकने पर क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है. सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 12 सालं से हैं और पिछले सीजन में भी दिखे थे, जिसमें सीएसके ने ट्रॉफी हासिल की थी. लेकिन इस बार रैना के लिए सीएसके ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने रैना के लिए बोली नहीं लगाने पर बयान दिया है.

सुरेश रैना आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन अनसोल्ड हो गए थे. लेकिन जब दूसरे दिन अनसोल्ड खिलाड़ियों की बोली लग रही थी तो लगा था रैना की भी बारी आएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्हें निराशा ही हाथ लगी.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction: क्रिकेट के 10 बड़े दिग्गज जिनकी बेस प्राइस करोड़ों में, लेकिन नहीं मिला कोई खरीदार

वहीं, विश्वनाथ ने समझाया कि भले ही रैना सीएसके के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन टीम बनाते समय खिलाड़ी का फॉर्म और टीम संरचना को ध्यान में रखा जाता है.

काशी विश्वनाथ ने CSK के द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, ‘रैना पिछले 12 सालों से सीएसके के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. बेशक, रैना का ना होना हमारे लिए बहुत मुश्किल था. लेकिन साथ ही, आपको यह भी समझना चाहिए कि स्क्वॉड की संरचना उस टीम के फॉर्म और प्रकार पर निर्भर करती है, जिसे कोई भी टीम रखना चाहेगी. इसलिए हमने सोचा कि वह इस टीम में फिट नहीं हो सकते.’

यह भी पढ़ेंः इलेक्ट्रीशियन का बेटा जो IPL Auction में करोड़पति बन गया, मुंबई ने खरीदा है

सीएसके ने फाफ डु प्लेसिस के लिए भी बोली नहीं लगाई, जिन्हें नीलामी के पहले दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लिया था. विश्वनाथ ने कहा, ‘हम उन्हें मिस करेंगे, जो पिछले एक दशक से हमारे साथ थे. यही नीलामी की प्रक्रिया और गतिशीलता है.’

यह भी पढ़ेंः IPL Auction: सभी 10 टीमों की Full Squad देखें, पंजाब-लखनऊ की देखकर हिल जाएंगे

आपको बता दें, सुरेश रैना की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे. रैना लेफ्ट हैंड बल्लेबाज है जो आईपीएल के कई मैच खेल चुके हैं. सुरेश रैना ने IPL में 32.51 की औसत से 205 मैच खेलकर 5,528 रन बनाए हैं. रैना रन बनाने वालों की सूची में केवल विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा से पीछे हैं और संयोग से उनका औसत रोहित शर्मा से बेहतर है, और सूची में उनके ऊपर के तीनों खिलाड़ियों की तुलना में बेहतर स्ट्राइक-रेट भी है. 35 साल की उम्र में भी रैना अभी भी अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन उनके 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस ने कुछ टीमों को डरा दिया होगा. इसके साथ ही रैना साल 2021 के सीजन में स्ट्रगल करते दिखे उन्होंने 12 मैचों में 17.77 की औसत से 160 रन ही बना पाए थे.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction के बाद अब सभी 10 टीमों के कप्तानों का होगा ऐलान, जानें कौन-कौन संभाल रहा है कमान