उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 32,993 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में कुल सक्रीय मामलों की संख्या 3,06,458 हो गई है. इस दौरान राज्य में 30,398 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 265 और लोगों की मौत हुई है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,678 हो गई है. इस अवधि में सबसे ज्यादा 39 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं. इसके अलावा कानपुर नगर और गाजियाबाद में 15-15, प्रयागराज और वाराणसी में 13-13, गौतम बुद्ध नगर में 12, जालौन और झांसी में आठ-आठ मरीजों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: BCCI का विदेशी खिलाड़ियों से वादा- IPL खत्म होने पर आप सभी को सकुशल घर पहुंचाएंगे

सबसे ज्यादा 4437 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा कानपुर नगर में 2320, वाराणसी में 1752, प्रयागराज में 1521, बरेली में 1427, मेरठ में 1291 और गाजियाबाद में 1068 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

उत्तर प्रदेश में एक दिन पहले 26 अप्रैल को 1,84,144 सैंपल्स की जांच की गई थी, इससे प्रदेश में कुल सैंपल्स की जांच की संख्या 4,01,41,354 हो गई है. उत्तर प्रदेश 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. 

ये भी पढ़ें: बस सांसे चलती रहनी चाहिए – एक Covid सर्वाइवर का जीवन मंत्र Covid के विरुद्ध