प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया है. पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर चर्चा की. इसमें उन्होंने देश को मिले कई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने आनेवाले त्योहारों को लेकर चर्चा की. साथ ही एक सैकड़ों साल पुरानी मूर्ति के बारे में बताया जो इटली से वापस भारत लाया गया है. उन्होंने कश्मीर की बात करते हुए मिशन जल थल आंदोलन की भी चर्चा की. वहीं, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद कहा कि, प्रधानमंत्री इसमें गैर राजनीतिक मुद्दों की चर्चा करते हैं.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, मन की बात आज़ाद भारत में एक मील का पत्थर है. प्रधानमंत्री इसमें गैर राजनीतिक मुद्दों की चर्चा करते हैं. इतने सालों से वे बोल रहे हैं, अब तक उन्होंने अपने मन की बात कार्यक्रम में एक भी राजनीतिक बात नहीं बोली है.

यह भी पढ़ेंः BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर हुआ हैक, जानें हैकरों ने क्या प्रोफाइल नेम और पोस्ट लिखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा, त्यौहारों का सीजन आ रहा है. शिवरात्री और होली का त्यौहार आने वाला है. मैं लोगों से अपील करता हूं की सभी लोग ‘लोकल फॉर वोकल’ के साथ त्यौहार को मनायें. अपने लोकल मार्केट से लोग त्यौहारों के लिए खरीदारी करें.

यह भी पढ़ेंः UP Election 5th Phase: उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान आज, जानें हर एक डिटेल

पीएम मोदी ने कहा कि आज ‘मन की बात’ की शुरुआत हम, भारत की सफलता के जिक्र के साथ करेंगे. इस महीने की शुरुआत में भारत, इटली से अपनी एक बहुमूल्य धरोहर को लाने में सफल हुआ है. ये धरोहर है, अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की हजार साल से भी ज्यादा पुरानी प्रतिमा. ये मूर्ति कुछ वर्ष पहले बिहार में गया जी के देवी स्थान कुंडलपुर मंदिर से चोरी हो गई थी. लेकिन अनेक प्रयासों के बाद अब भारत को ये प्रतिमा वापस मिल गई है.

वहीं उन्होंने आयुर्वेद की चर्चा करते हुए कहा, पिछले सात वर्षों में देश में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार पर बहुत ध्यान दिया गया है. इसी महीने की शुरुआत में Ayush Start-up चैलेंज शुरू हुआ है. इस चैलेंज का लक्ष्य इस क्षेत्र में काम करने वाले Start-ups को identify करके उन्हें सपोर्ट करना है.

कश्मीर की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा, ‘मिशन जल थल’ नाम का एक जन आंदोलन कश्मीर के श्रीनगर में चल रहा है. यह श्रीनगर की झीलों और तालाबों की साफ-सफाई और उनकी पुरानी रौनक लौटाने का एक अनोखा प्रायास है.

वहीं, पीएम मोदी ने किलि-पॉल और नीमा की चर्चा की जो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. उन्होंने कहा, तंजानिया के भाई-बहन किलि पॉल और उनकी बहन नीमा ये बहुत चर्चा में हैं और मुझे पक्का भरोसा है आपने भी उनके बारे में जरूर सुना होगा. उनके अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी लोकप्रिय भी हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Election 5th Phase: पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 61 सीटों पर मतदान, जानें वोटिंग प्रतिशत का ताजा अपडेट