पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अपने संबोधन में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद भारत ने तीखा जवाब दिया है. भारत ने UNGA में जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों को खुली छूट है, वह खुद को ‘फायर फाइटर’ के रूप में दिखाता है, जबकि वो खुद ‘आगजनी’ करने वाला है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान की नीतियों के कारण पूरी दुनिया को नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि पाकिस्तान अपने यहां आतंकियों को आश्रय देता है और उनका पोषण करता है. 

भारत की प्रथम सचिव संयुक्त राष्ट्र महासभा स्नेहा दुबे ने कहा, “हम पाकिस्तान के नेता के इस प्रतिष्ठित मंच की छवि को धूमिल करने के प्रयास के जवाब के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वो मेरे देश के आंतरिक मामलों को लाकर और विश्व स्तर पर झूठ को फैलाने के लिए इस प्रतिष्ठित मंच की छवि खराब कर रहे हैं.”

स्नेहा दुबे ने कहा, “जबकि ऐसे बयान की हमारी तरफ से सामूहिक अवमानना होनी चाहिए, वहीं बार-बार झूठ बोलने वाले व्यक्ति (इमरान खान) की मानसिकता के प्रति हमें सहानुभूति प्रकट करनी चाहिए. मैं इस फ्लोर के माध्यम से कुछ रिकॉर्ड दुरुस्त करना चाहती हूं.”

इमरान खान के बयान की अवहेलना करते हुए स्नेहा दुबे ने कह, “अफसोस की बात है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के नेता ने मेरे देश के खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रदान किए गए प्लेटफार्मों का दुरुपयोग किया है और अपने देश की दुखद स्थिति से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए व्यर्थ की कोशिश की है, जहां आतंकवादी मुफ्त सेवाओं का आनंद लेते हैं.” 

भारत की प्रथम सचिव ने कहा, “सदस्य राज्य जानते हैं कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को पनाह देने, सहायता करने और सक्रिय रूप से समर्थन करने का इतिहास और नीति स्थापित की है. यह एक ऐसा देश है जिसे विश्व स्तर पर राज्य की नीति के रूप में खुले तौर पर आतंकवादियों को समर्थन, प्रशिक्षण, वित्तपोषण और हथियार देने के रूप में जाना जाता है.”

स्नेहा ने इमरान खान के कश्मीर पर दिए बयान पर कहा, “जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग थे, हैं और रहेंगे. इसमें वे क्षेत्र भी शामिल हैं जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में हैं. हम पाकिस्तान से उसके अवैध कब्जे वाले सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने का आह्वान करते हैं.”

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का दूसरा दिन: किस-किस से मिले, क्या बात हुई, सब जानें

यूएनजीए में स्नेहा ने कहा, “ओसामा बिल लादेन को पाकिस्तान में शरण मिली थी. आज भी पाकिस्तान में लादेन को शहीद बताया जाता है और उसका महिमामंडन किया जाता है. पाकिस्तान इस उम्मीद में आतंक को पनाह देता है कि वो केवल उसके पड़ोसियों को नुकसान पहुंचाएगा. पाकिस्तान को दुनियाभर में आंतक के समर्थन के लिए जाना जाता है.”

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र की 76वीं आम सभा को संबोधित करते हुए भारत पर निशाना साधा. इमरान खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि भारत ने पांच अगस्त 2019 के बाद से कई अवैध और एकतरफा कदम उठाए हैं.

QUAD summit: भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेताओं ने क्या कुछ कहा

पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि भारत ने कश्मीर में नौ लाख सैनिकों की तैनाती कर रखी है और कश्मीरी नेताओं को जेल में बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि मीडिया और इंटरनेट पर पाबंदी है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के नियंत्रण वाले कश्मीर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन को भी बलपूर्वक रोक दिया जा रहा है. खान ने भारत पर 13 हज़ार कश्मीरी युवाओं के अगवा और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

पाक पीएम खान ने कहा कि भारत के साथ शांति चाहते हैं लेकिन बिना जम्मू-कश्मीर समस्या के समाधान के दक्षिण एशिया में शांति कायम नहीं हो सकती. इमरान खान ने कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत का भी जिक्र करते हुए कहा कि मौत के बाद उनके साथ ज्यादती हुई.  

पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक में क्या-क्या बात हुई?