मां बनना हर महिलाओं के लिए सबसे सुखद एहसास होता है. ऐसा कहा जाता है जब एक महिला बच्चे को जन्म देती है तो उसका वो दूसरा जन्म होता है और यह उनके लिए एक अनोखा एहसास होता है. ऐसे में महिलाओं को बुजुर्गों की सलाह लेनी चाहिए. हर मां अपने बच्चे को बेहतर परवरिश देना चाहती है लेकिन कुछ मामलों में मां से गलतियां हो जात हैं इसलिए अगर आप पहली बार मां बनी हैं तो इन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- फिर दिखेगी रवीना टंडन और गोविंदा की सुपरहिट जोड़ी, कब और कहां इंतजार कीजिए

ज्यादा प्रोटेक्टिव होना

बच्चे को आपने 9 महीने गर्भ में रखा तो उसके बाहर आने के बाद आपको उनकी ज्यादा फिक्र होती है. ऐसे में नई मां उन्हें अपने से बिल्कुल दूर नहीं करना चाहती हैं लेकिन यही गलत होता है. उनके लिए प्रोटेक्टिव होना चाहिए मगर इतना नहीं कि उन्हें कहीं किसी के साथ भी जाने ना दें. आस-पास के बच्चों के साथ घुलने मिलने देना चाहिए.

ज्यादा नर्वस होना

हर छोटी बातों को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए. जैसे बच्चों की पढ़ाई का प्रेशर, उन्होंने खाना खाया नहीं इसका प्रेशर, बच्चे का रोना जरूरी होता है, टॉयलेट करना, दूध नहीं पीना इन सभी चीजों पर नर्वस नहीं हों बल्कि इन चीजों का लुफ्त उठाइए.

अपना ख्याल नहीं रखना

बच्चों को जन्म देने के बाद महिलाओं में फिट होने की होड़ लगी होती है. जबकि उस समय उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत बनने की जरूरत होती है जिसके लिए उन्हें हेल्दी चीजें खानी पीनी चाहिए. उन्हें अपना ध्यान रखना चाहिए तभी वे अपने बच्चे का ध्यान रख पाएंगी.

यह भी पढ़ें- आमिर खान ने किरण राव के लिए कहा, ‘हम अलग होकर भी एक दूसरे का साथ नही छोड़ेंगे’

बच्चे के साथ हर पल फोटो लेना

अक्सर मां पहले बच्चे की ढेरों तस्वीरें खींच लेती हैं और फिर बाद में समस्या होती है. तो तस्वीरें लेने से अच्छा है कि आपको बच्चे के साथ समय बिताना चाबिए और उनसे अच्छी बातें करनी चाहिए.

किताबों पर विश्वास रखना

पैरेंट्स गाइड्स के बारे में किताबों में बहुत कुछ लिखा होता है और उसमें अच्छी जानकारियां दी होती हैं. मगर पूरी तरह से उसपर आश्रित होना सही नहीं होता है. इसलिए अगर आप पहली बार मां बनी हैं तो किसी बुजुर्ग से सलाह लें ना कि किताबों के भरोसे रहें.

डिस्क्लेमर- प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बीच कई सारी चीजें होती हैं लेकिन असली जंग तो मां की तब शुरू होती है जब बच्चे बढ़ने लगते हैं. यहां लेख सामान्य जानकारी पर लिखा गया है, अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट्स से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें- यूपी: 5 जुलाई से खुल रहे हैं सिनेमाघर और जिम, जानें दिशा-निर्देश