उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election 2022) से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने आज कहा कि अगर वे सत्ता में आते हैं, तो मोटरसाइकिल पर तीन लोगों के बैठने पर चालान नहीं कटेगा. बता दें कि ओपी राजभर की पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है. 

राजभर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “एक ट्रेन 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाती है और चालान नहीं कटता है. अगर 3 लोग बाइक चलाते हैं तो चालान क्यों होता है.” उन्होंने कहा, “जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो तीन सवार बिना चालान कटे बाइक चला सकेंगे.”

उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी सरकार ऐसा नहीं कर पाई तो वे जीप और ट्रेनों पर भी जुर्माना लगाएंगे.

राजभर की पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ेगी. यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी के राज में देश गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है: लालू प्रसाद यादव

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव की अगुवाई में ओपी राजभर की पार्टी के साथ गठबंधन किया था. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा और चार पर जीत हासिल की थी. राजभर को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. लेकिन कुछ ही महीने बाद, राजभर ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर अपनी पार्टी की उपेक्षा करने और उसे दरकिनार करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें: यूपी के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या-क्या है? लगी फ्री स्कूटी की हैट्रिक

2019 के लोकसभा चुनाव संपन्न होने के एक दिन बाद उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया था. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजभर ने कहा था कि बीजेपी सदस्यों को जूतों से “पीटा” जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: UP में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर होगा मतदान, जानिए पिछली बार इन सीटों पर क्या हुआ था?