उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi )ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी के मेनिफेस्टो को जारी किया. पार्टी ने अपने घोषणापत्र को उन्नति विधान नाम दिया. कांग्रेस का उन्नति विधान उत्तर प्रदेश की समस्याओं का निदान करेगा.पार्टी के द्वारा जारी मेनिफेस्टो (manifesto) को कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पुनिया ने जनता के बीच जाकर तैयार किया है. मेनिफेस्टो में पार्टी ने वादा किया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. इस दौरान पार्टी ने दावा किया है कि उनके नेताओं ने जनता के मुद्दों को समझा है और उन्हें घोषणापत्र में शामिल किया है.

बता दें कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस ने छात्राओं को फ्री स्कूटी देने का वादा किया है. पार्टी 10वीं और 12वीं की छात्राओं को स्मार्टफोन के साथ-साथ कॉलेज जाने वाली महिलाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी भी मुहैया कराएगी.

यह भी पढ़ें: UP में पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर होगा मतदान, जानिए पिछली बार इन सीटों पर क्या हुआ था?

प्रियंका ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. इनको तीनों घोषणापत्र में शामिल किया गया है.बता दें कि इससे पहले पार्टी ने युवाओं के लिए ‘युवा विधान’ और महिलाओं के लिए ‘शक्ति विधान’ घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो जिन परिवारों पर कोरोना से आर्थिक मार पड़ी है उन्हें 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  यूपी: BJP और सपा ने अपने Manifesto में किसानों से क्या-क्या बड़े वादे किए हैं

ये है कांग्रेस के वादों की पूरी सूची

सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा

बकाया बिजली माफ होगा

2500 में गेंहू धान और 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा

कोरोना से प्रभावित परिवारों को 25,000 रुपये दिए जाएंगे

-40 प्रतिशत रोजगार महिलाओं को आरक्षण के तहत दिए जाएंगे

लोगों किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख रुपये तक की मदद दी जाएगी

गाय का गोबर 2 रुपये किलो खरीदा जाएगा

आवारा पशु से होने वाले नुकसान पर 3 हजार का मुआवजा दिया जाएंगे

ग्राम प्रधान का वेतन 6 हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाया जाएगा

-स्कूल की फीस को बढ़ने से रोका जाएगा

-कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा

-शिक्षकों के खाली 2 लाख पदों पर भर्ती होगी

-कारिगरों, बुनकरों के लिए विधान परिषद में एक आरक्षित सीट

पूर्व सैनिकों के लिए विधान परिषद में एक सीट होगी

– पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खत्म किया जाएगा

– दिव्यांग लोगों के लिए 3 हजार का मासिक पेंशन होगी

मुहिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपथ में पोस्टिंग की परमिशन देंगे।

यूपी में सात फेज में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च, और 7 मार्च को मतदान कराया जाएगा. जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को पहले चरण के तहत मतदान होना है.पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है.

यह भी पढ़ें: Election में मतदान से पहले ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस