कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति को सैलरी देने के लिए जिस बैंक अकाउंट को खोला जाता है उसे सैलरी अकाउंट कहा जाता है. ये अकाउंट कंपनी की ओर से खुलवाया जाता है. जिसमें कंपनी अपने कर्मचारी के अकाउंट में हर महीने भुगतान करता है. सैलरी अकाउंट में लागू होने वाले नियम सेविंग अकाउंट यानी बचत खाते से अलग होता है.

यह भी पढ़ेंः PPF अकाउंट से कब और कैसे कर सकते हैं निकासी, जान लें

सैलरी अकाउंट को कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए खोला जाता है. वहीं, सेविंग अकाउंट पैसे की बचत के लिए या बैंक में पैसे रखने के लिए खोला जाता है. सैलरी अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की जरूरत नहीं होती है. वहीं, सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ेंः घर बैठे इन आसान स्टेप्स में बनवाएं PAN Card, जानें पूरी प्रक्रिया

हालांकि, सैलरी अकाउंट में तब न्यूनतम बैलेंस की जरूरत पड़ती है जब सैलरी अकाउंट में सैलरी आनी बंद हो जाती है. अगर आपने जॉब बदला है और सैलरी अकाउंट बंद नहीं करवाया है तो आपको खाते में मिनिमम यानी न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी होता है. ऐसा नहीं करने पर बैंक जुर्माना लगा सकती है.

यह भी पढ़ेंः आपका PPF अकाउंट बंद है तो मात्र 550 रुपये में फिर शुरू करें खाता

सैलरी अकाउंट में निश्चित समय में सैलरी नहीं डाली जा रही सामान्य तौर पर ये तीन महीने होते हैं, तो इस स्थिति में आपके सैलरी अकाउंट को रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदल देगा.

हालांकि, सैलरी अकाउंट और सेविंग अकाउंट में ब्याज दर में कोई अंतर नहीं होता है. दोनों अकाउंट में ब्याज दर एक जैसे होते हैं. सेविंग अकाउंट को कोई भी व्यक्ति खोल सकता है लेकिन सैलरी अकाउंट कंपनी के द्वारा खोली जाती है.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp ने बदला अपना फैसला, 15 मई के बाद अब नहीं बंद होगा आपका अकाउंट