पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश कर आप आसानी से बचत कर सकते हैं. ये छोटी बचत योजनाओं में काफी लोकप्रिय है. अगर आप छोटी राशि निवेश कर बचत करना चाहते हैं तो PPF अकाउंट खोलना एक अच्छा विकल्प हैं. PPF अकाउंट में लंबे समय के लिए बचत कर आप एक बड़ी राशि जुटा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः आपके Aadhaar Card की फोटो अच्छी नहीं तो तुरंत बदल डालें
कई बार ऐसा होता है कि लोग PPF अकाउंट खुलवाते हैं और किसी कारण से उसमें निवेश करना बंद कर देते हैं तो वह अकाउंट बंद हो जाता है. ऐसे में आप अपने बंद PPF अकाउंट को आसानी से फिर से शुरू कर सकते हैं.
PPF अकाउंट बैंक या पोस्ट ऑफिस कही भी खुलवा सकते हैं. वहीं, बंद अकाउंट को फिर से शुरू करने के लिए आपको एक आवेदन देना होगा. आवेदन में अकाउंट नंबर की जानकारी देनी होगी और इसके साथ 500 रुपये के न्यूनतम सालाना योगदान के साथ 50 रुपये की पेनल्टी देनी होगी. इसके बाद आपका PPF अकाउंट फिर से शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Indian Oil ने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया फाइबर LPG सिलेंडर, जानें इसकी खूबियां
आपको बता दें, PPF अकाउंट 15 साल से पहले बंद नहीं कर सकते हैं. अकाउंट इनएक्टिव होने की स्थिति में आपको लोन लेने की सुविधा नहीं मिलती है.
PPF अकाउंट में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. अगर आप न्यूनतम राशि चुकाने से चुक जाते हैं तो आपका PPF अकाउंट निष्क्रिय हो जाता है.
यह भी पढ़ेंः FD लेने जा रहे हैं तो जान लें फिक्स डिपॉजिट पर भी होती है हर महीने इनकम
PPF अकाउंट पर फिलहाल 7.1 प्रतिशत सालान ब्याजा दिया जा रहा है. PPF अकाउंट की मैच्युरिटी 15 साल में होती है.