योगी आदित्यनाथ दूसरी बार 25 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में सीएम योगी के साथ उनका मंत्रिमंडल भी शपथ लेगा. बीजेपी विधायक दल ने गुरुवार (24 मार्च) को योगी आदित्यनाथ को अपना नेता चुना था. बीजेपी ने यूपी में लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 273 सीटों पर जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें: सोनिया से लेकर कंगना तक कई दिग्गजों को योगी के शपथ ग्रहण के लिए भेजा गया न्योता

योगी आदित्यनाथ की नई सरकार में दो दर्जन कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं. एक दर्जन नेताओं को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सौंपा जा सकता है. बता दें कि पिछली योगी सरकार के 33 मंत्री चुनाव जीत कर आए हैं, इनमें से 20 से 25 मंत्री दोहराए जा सकते हैं. 

संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट 

इटावा से सरिता भदौरिया, मैनपुरी सदर से जय वीर सिंह, रायबरेली से आदिति सिंह, बलिया से दयाशंकर सिंह, अपर्णा यादव, शलभमणि, कन्नौज से असीम अरुण, सरोजिनी नगर से राजेश्वर सिंह, मऊ से रामविलास चौहान, फर्रुखाबाद से डॉक्टर सुरभि, डॉक्टर संजय निषाद, प्रयागराज से वाचस्पति, असीम राय, सुरेंद्र कुशवाहा जिन्होंने स्वामी नाथ मौर्या को हराया, नितिन अग्रवाल, पंकज सिंह, सुनील शर्मा, राजेश त्रिपाठी, केतकी बलिया, कुंवर ब्रजेश देवबंद, रामचंद्र यादव रुदौली अयोध्या.

खबर है कि सुरेश खन्ना को विधान सभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है. 

इन्हें दोबारा बनाया जा सकता है मंत्री 

केशव मौर्या, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, कपिल देव अग्रवाल, जतिन प्रसाद, रविंद्र जयसवाल, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, जय प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप शाही, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सुरेश राणा, मोती सिंह, अनिल राजभर, राम नरेश अग्निहोत्री, नीलकंठ तिवारी, सतीश महाना, अशोक कटारिया, नीलिमा कटियार, मोहसिन रजा, डॉक्टर दिनेश शर्मा.

यह भी पढ़ें:  करहल से MLA बने रहेंगे अखिलेश यादव, आजमगढ़ से सांसदी छोड़ी

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी ,राहुल गांधी, मायावती,अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव समेत कई विपक्षी नेताओं को बीजेपी की तरफ से आमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा मुकेश अंबानी ,गौतम अदानी, आनंद महिंद्रा समेत दर्जनों उद्योगपतियों को भी आमंत्रण भेजा गया है. बॉलीवुड से अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन ,बोनी कपूर, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री समेत अन्य को आमंत्रण भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार बने उत्तराखंड के सीएम, मोदी-योगी शपथ ग्रहण में रहे मौजूद