योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई नामी शख्सियतों को निमंत्रण भेजा गया है. इस लिस्ट में विपक्षी दलों के नेताओं का नाम शामिल है. इसके अलावा कई बिजनेसमैन और फिल्म सितारों को भी न्योता भेजा गया है. भारतीय जनता पार्टी इतिहास बनाते हुए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं इस मौके को खास बनाने के लिए पार्टी ने बखूबी तैयारी की है.

यह भी पढ़ें: Punjab Cabinet: नए ‘टेस्ट’ की शुरुआत, देखें ‘कैप्टन’ भगवंत मान की ‘प्लेइंग XI’

75000 लोगों की क्षमता वाले लखनऊ के इकाना स्टेडियम को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को भाजपा की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है. 

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की गेस्ट लिस्ट सामने आई, यहां देखें

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा सहित दर्जनों उद्योगपतियों को भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया और से बॉलीवुड कंगना राणावत, अक्षय कुमार, बोनी कपूर, अजय देवगन, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर समेत कई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और कलाकारों को निमंत्रण भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: करहल से MLA बने रहेंगे अखिलेश यादव, आजमगढ़ से सांसदी छोड़ी

शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारतीय जनता पार्टी बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है. एयरपोर्ट से इकाना स्टेडियम और बीजेपी कार्यालय तक विशेष रूट पर सजावट की जा रही है.भारतीय जनता पार्टी शपथ ग्रहण के मद्देनज़र लखनऊ में 130 चौराहों को खास तरह से सजा रही है.

यह भी पढ़ें: इस राज्य में BJP को लगा तगड़ा झटका, तीन दर्जन नेता कांग्रेस में शामिल

योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. लखनऊ के इकाना स्टेडियम का पूरा नाम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम है. इकाना स्टेडियम विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है.

यह भी पढ़ें: पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार बने उत्तराखंड के सीएम, मोदी-योगी शपथ ग्रहण में रहे मौजूद