बिहार में अलग-अलग कारनामों की खबर सामने आती रहती है. जिसे सुनकर हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है कि, क्या ऐसा भी हो सकता है. अब ऐसी ही एक खबर सुनकर आपको हंसी आएगी फिर आपको हैरानी होगी. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरों ने सुरंग खोदकर पूरा रेल इंजन ही चुरा लिया. इसके बाद इसे बेच दिया.अब इस बात पर हंसी ही आएगी कि, चोरों का कारनामा इस कदर भी है कि, सैकड़ों टन वजनी इंजन को चुरा सकते हैं.यही नहीं इस सरकारी संपत्ति को बेज भी दिया.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways के यात्रियों के लिये सरप्राइज! इन लोगों को टिकट पर मिलेगी बंपर छूट

पुलिस के मुताबिक, बरौनी स्थित गरहारा यार्ड में मरम्मत के लिए एक डीजल इंजन लाई गई थी इसी इंजन को चोरों के गिरोह ने चुरा लिया. बताया जाता है कि, यार्ड के पास ही चोरों ने एक सुरंग बनाया था. इसी सुरंग से वह चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को खोलकर ले जाते हैं. चोर सुंरग से ही बोरियों में इंजन को खोलकर ले जा रहे थे. वहीं, रेलवे के अधिकारी इस बात से पूरी तरह अनजान थे. जब पुलिस को इस बारे में भनक लगी तो उन्होंने तीन लोगों हिरासत में लिया. जिसके पास से इंजन के पुर्जे बरामद किये गए.

यह भी पढ़ेंः ये हैं भारत के 5 सबसे अलग और अनोखे रेलवे स्टेशन, एक जगह पर तो लगता है वीजा!

वहीं नहीं इन चोरों की सूचना के आदार पर मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित एक कबाड़ गोदाम को खंगाला गया तो यहां 13 बोरियां बरामद की गई. जिसमें रेल इंजन के पुर्जे थे.पुलिस ने उस सुरंग का भी पता लगा लिया है जिससे चोर आने-जाने का काम कर रहे थे.

आपको बता दें कि हाल ही में पूर्णिया जिले में जहां चोरों ने एक पूरे विंटेज मीटर गेज स्टीम इंजन को बेच दिया, जो सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तैनात था.

यह भी पढ़ेंः Railway Station का नाम पीले बोर्ड पर काले रंग से ही क्यों लिखा जाता है? वजह जानकर रह जाएंगे दंग!

वहीं, एक चोरों के गिरोह ने बिहार के उत्तर पूर्वी अररिया जिले में सीताधार नदी पर एक लोहे के पुल के पुर्जों को बेच दिया.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: ट्रेन का टिकट खो जाने पर क्या करें? जानें डुप्लीकेट टिकट निकलवाने का तरीका

बता दें कि इस साल अप्रैल में, लुटेरों ने लगभग 500 टन वजनी 45 साल पुराने स्टील के पुल को दिन के समय तोड़कर बेच दिया था, जिसमें सिंचाई विभाग के अधिकारियों के शामिल होने का आरोप लगा था. बाद में पुलिस ने इस मामले में जल संसाधन विभाग के एक सहायक अभियंता समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया.