दुनिया में बहुत सी अजब-गजब चीजें देखने को मिलती हैं जिनके बारे में जानने के बाद लोग वहां घूमना पसंद करते हैं. दुनिया में लोगों ने काफी तरक्की भी कर ली है और पहले के मुकाबले चीजों में बदलाव आ रहा है. लोग चांद पर रहने की सोच रखने लगे हैं लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा भी गांव हैं जो जमीन से करीब 3000 फीट नीचे बसा है और पाताल लोक में लोग जिंदगी बिता रहे हैं. अब आपको ये सुनने में अजीब लगेगा लेकिन ये बिल्कुल सच है.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 ऐसे जानवर जो हैं अजूबे, तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी

यह गांव अमेरिका के ग्रैंड कैनियन (Grand Canyon) के हवासू केनियन का सुपाई गांव है. ये जमीन से करीब तीन हजार फीट नीचे बसा है और यहां लोग घूमने आते हैं, चलिए बताते हैं यहां की खासियतें.

पाताल लोक में रहते हैं लाखों लोग

अमेरिका के ग्रैंड कैनियन

1. इस गांव में करीब 200 लोग रहते हैं और यहां दुनियाभर के पर्यटक घूमने आते हैं. पाताल लोक में बसे होने के कारण हर साल करीब 56 लाख लोग यहां आते हैं और यहां रहने वालों को रेड इंडियन कहा जाता है.

2. यह गांव दुनिया का सबसे कम आबादी वाला है, फिर भी यहां सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. घर, स्कूल, चर्च, डाकघर, जनरल स्टोर और एक कैफे भी मौजूद है.

यह भी पढ़ें: Sim Card का एक कोना कटा क्यों होता है? जानें इससे जुड़ी दिलचस्पबात

3. इस गांव में आने-जाने के साधन बहुत कम हैं, जिस वजह से ये दुनिया से कटा हुआ गांव है. लोग सड़कों की कमी के कारण खच्चर का उपयोग यहां आने-जाने के लिए करते हैं. इस गांव में जाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग लोग करते हैं.

4. इस गांव के लोग हाओप्पी भाषा बोलने के लिए प्रयोग करते हैं. जहां पर रहने वाले लोग आज भी साधारण जीवन जीते हैं. यहां पर इंटरनेट या फोन की सुविधा नहीं है इसलिए लोग चिट्टी का प्रयोग करते हैं.

5. इस गांव में रहने वाले लोग आपस में भाईचारा रखते हैं और किसी से किसी का कोई बैर नहीं है. बाहर से आने वाले लोग भी यहां की चीजों को देखकर इंप्रेस हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Shocking! ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर निकली केकड़ों की सेना, वीडियो उड़ा देगा आपके होश