इस दुनिया में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिनको देखकर अक्सर लोग हैरान रह जाते हैं. कुदरत की बनाई हर चीज खूबसूरत है लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें देखकर अक्सर लोग डर से जाते हैं. अगर कुदरत के बनाए हम जानवरों को देखें तो इसमें भी ऐसी-ऐसी चीजें हम देख सकते हैं जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. अगर आप भी जानवरों से प्यार करते हैं और अलग-अलग तरह के जानवरों के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां हम आपको 5 ऐसे ही जानवरों के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: पानी से बिल्लियों को क्यों होती है नफरत? जानें दिलचस्प बातें

ये हैं दुनिया के 5 ऐसे जानवर जो हैं अजूबे

1. रोक्सेलाना (Roxelana)

Roxelana Monkey.

यह एक तरह की बंदरों की प्रजाति होती है जो आम बंदरों से बिल्कुल अलग होते हैं. इनमें नर बंदर मादा बंदरों से ज्यादा बड़े होते हैं और उनका रंग काला भूरा होता है तो मादा रका रंग सूरज की रोशनी जैसा सफेदी में चमकता हुआ होता है. इसे आमतौर पर Golden snub-nosed monkey कहते हैं जो साउथ चीन में पाए जाते हैं.

2. मारखोर बकरी (Markhor)

Markhor Goat.

यह एक ऐसी बकरी होती है जिसकी लंबाई 6 फीट होती है और इसके सींघ 5.2 फीट के होते हैं. इनका इस्तेमाल नर जानवर लड़ाई करके मादा को लुभाने के लिए कहते हैं. यह बकरी बिल्कुल एलियन की तरह लगता है और इसे सामने पाकर आप डर भी सकते हैं.

3. एम्परर तमारिन (Emperor tamarin)

Emperor tamarin

यह जानवर लगभग 10 इंच बड़े होते हैं लेकिन इनकी मूछ इनके चेहरे से बहुत बड़ी होती है. इनकी पूंछ भी बहुत लंबी होती है और ये जानवर ज्यादातर ग्रुप में रहना पसंद करते हैं. इनमें से ज्यादातर मांसाहारी होते हैं जो मेढ़क या मछली खाते हैं.

4. क्लाउड एण्टेलोप (Cloud Antelope)

Cloud Antelope

इस जानवर का नाम बहुत अजीब है लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बादलों में रहता है ऐसा लोगों को लगता है. यह जानवर इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ लेकिन इसकी पूरी सच्चाई सही तरीके से कोई नहीं जानता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कोई असली जानवर नहीं बल्कि खिलौना है, हाालंकि इसकी पुष्टि नहीं है.

5. मलया क्लोलुग (Malaya Clolug)

Malaya Clolug

यह बंदर का एक प्रजाति होता है जिसके पंख तो होता है लेकिन उड़ नहीं सकता है. क्लोलुग एक ऐसा जानवर है जो पंखों से पेड़ों पर छलांग लगाता है लेकिन उड़ नहीं सकता है. ये काफी कमजोर होते हैं और पेड़ों के ऊपर रहना ही पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: मछलियां थकती भी हैं और सोती भी, पर कब और कैसे? जानें