मछली पानी में ही जीवित रहती है. यह शल्कों वाला एक जलचर है. जो कि कम से कम एक जोड़े पंखों से युक्त होती है. मछलियां मीठे पानी के स्त्रोतों और समुद्र (Sea) में बहुतायत में पाई जाती हैं. जब भी आप एक्वेरियम में मछलियों को देखते हैं. तो आपने देखा होगा कि वो हमेशा तैरती रहती हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि पानी में मछलियां तैरती हुई थकती क्यों नहीं हैं और थकने के बाद सोती नहीं है क्या? आपको जानकारी के लिए बता दें कि मछलियां थकती भी हैं और सोती भी हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर मछलियां कैसे सोती हैं और सोते समय क्या आंख भी बंद करती हैं?

यह भी पढ़ें: First Aid For Snake Bite : सांप काटने के तुरंत बाद क्या करें? जानकारी से ही बचेगी जिंदगी 

मछलियों का सोते समय दिमाग रहता है एक्टिव 

बता दें कि चाहे कोई व्यक्ति हो या फिर जोई जीव जंतु सभी को आराम की जरूरत होती है. मछलियां सोती भी है और आराम भी करती है. मछलियां दिन या फिर रात में किसी भी समय में सोकर अपनी थकान को दूर कर लेती है. मछलियां पूरे दिन में कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए सोती हैं. लेकिन जिस समय मछलियां सोती है तो उस समय उनका दिमाग एक्टिव रहता है.

यह भी पढ़ें: First Aid For Dog Bite: कुत्ते के काटने पर तुरंत क्या करें? प्राथमिक उपचार के बारे में जानें 

कहां सोती हैं मछलियां

मछलियां अक्सर पानी के अंदर ही सोती है. आपने एक्वेरियम के अंदर देख होगा कि मछली भी कई बार कुछ समय के लिए तैरना बंद कर देती है. तो वह इस वक्त आराम करती है. वैसे कई मछलियां नदी और तालाब आदि के किनारे पर रेस्ट करती हैं.

एक्वेरियम में मछलियां किसी एक कोने में रात या दिन में कई बार एक ही जगह पर स्थिर दिखाई देती हैं और उस वक्त वो सोती रहती हैं. अगर मछलियों के सोने की चर्चा करें तो यह कुछ मछलियों में अलग भी होता है और रात में अधिकतर मछलियां रेस्ट करती हैं.

यह भी पढ़ें: Fishs News: क्या आपको पता है दुनिया की सबसे पुरानी मछली कौन है?, जानें इसके बारे में सबकुछ

क्या मछलियां सोते समय आंखें भी बंद करती है

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर मछलियों के पलके नहीं होती है और उनकी आंखे हमेशा के लिए खुली रहती है. सभी मछलियों के सोने का तरीका अलग है. कई मछलियां पानी के अंदर गहराई में जाकर या किसी पत्थर की आड़ में सोती हैं. वैसे कहा जाता है कि अपने अंडों की रक्षा आदि के समय मछलियां काफी दिनों तक सोती नहीं है और तैरती रहती हैं. इसलिए सोने की क्रिया हर मछली की अलग होती है.

यह भी पढ़ें: Video: इस आदमी ने इस तरह पकड़ा किंग कोबरा, सोशल मीडिया पर वीडियो हो गया वायरल