मछली (Fish) जल में रहनी वाली एक प्राणी है. जो पानी में ही जीवित रहती है. यह शल्कों वाला एक जलचर है . जो कि कम से कम एक जोड़े पंखों से युक्त होती है. मछलियाँ मीठे पानी के स्त्रोतों और समुद्र (Sea) में बहुतायत में पाई जाती हैं. समुद्र तट के आसपास के इलाकों में मछलियाँ खाने और पोषण (Nutrition)का एक प्रमुख स्रोत हैं. आज के समय में कई लोग मछली पालना पसंद करते है.

यह भी पढ़ें: बैक्टीरिया से घिरा होता हैं देसी घी, सच्चाई जानकर रह जाएंगे दंग

आपने घरो में या फिर किसी ऑफिस में एक्वेरियम (aquarium) के अन्दर रंगीन मछलियां (colorful fish) देखी होंगी. क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि एक मछली का जीवन कितने साल तक होता है. आपको जानकारी के लिया बता दें कि पालतू मछली का जीवन काल केवल कुछ साल का ही होता है. विशेषज्ञों की मुताबिक सुनहरी मछली दशकों तक जीवित रह सकती है. क्या आप जानते है विश्व में एक ऐसी भी मछली है जो कई सालों से एक्वेरियम में रहती है. इसे दुनिया की सबसे पुरानी मछली माना जाता है.

यह भी पढ़ें: क्या आपको Exercise करने में आता है आलस? तो इन 5 तरीके से रखें शरीर को एक्टिव

हफ पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मछली का नाम मेथुसेलह है. आपको हैरानी इस बात को जानकर होगी कि इसको एक्वेरियम की सबसे पुरानी जीवित मछली माना जाता है. मछली ताजा अंजीर का सेवन करती है और उसकी देखभाल करने वाला उसके पेट की मालिश करता है. कैलिफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंसेज के जीवविज्ञानियों के अनुसार, मेथुसेलह 90 साल का है और उसकी प्रजाति की कोई अन्य मछली जीवित नहीं है.कैलिफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंसेज में मेथुसेलह के कार्यवाहक और वरिष्ठ जीवविज्ञानी एलन जान ने बताया कि यह विश्व की सबसे पुरानी मछली है.

यह भी पढ़ें: मोनालिसा से लेकर आम्रपाली दुबे तक, ये हैं भोजपुरी सिनेमा की हाई पेड एक्ट्रेसेस

इस मछली का अभी तक शरीर और रक्त टेस्ट नहीं किया गया है. मछली के लिंग को जानना मुश्किल है. आपको बता दें कि इस दुनिया में मछलियों की कम से कम 28,500 प्रजातियाँ पाई जाती हैं. कुछ मछलियाँ न केवल विशालकाय होती है बल्कि इतनी खतरनाक है कि पूरे इंसान को निगल भी सकती हैं.

यह भी पढ़ें: दिल दहला देने वाला मामला! रहस्यमयी मौत, डेड बॉडी को घेरे बैठे थे 100 से ज्यादा जहरीले सांप