Gambusia Fish: गर्मी का मौसम आते ही मच्छर पनपना शुरू हो जाते हैं वहीं, इसके बाद बारिश आने के बाद मच्छर का प्रकोप बढ़ जाता है. इसी दौरान मच्छर डेंगू, मलेरिया और चिकगुनिया जैसे बीमारियां फैलाते हैं. लेकिन आपको बता दें, डेंगू-मलेरिया जैसे बीमारियों से एक मछली आपको छुटकारा दिला सकती है. इसकी खासियत ये है कि ये मछली (Gambusia Fish) पानी में पैदा होनेवाले मच्छर के लार्वा को खा जाती है. जिससे मच्छर पनपते ही नहीं हैं.

वजन से 40 गुना ज्यादा मच्छर के लार्वा को खा जाती है

इस मछली का नाम है गंबूसिया. गंबूसिया मछली मच्छर के लार्वा को खा जाती है जिससे आपको मलेरिया और डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी से छुटकारा दिला सकती है. ये मछली पानी के ऊपर सतह में तैर रहे मच्छर के लार्वा को आसानी से चट कर जाती है. ये मछली 24 घंटे में अपने वजन से 40 गुना ज्यादा लार्वा खा सकती है.

यह भी पढ़ेंः Skin Care Tips: कम पानी पीने से स्किन में आती हैं ये 5 समस्याएं, जानें उपाय

Gambusia Fish एक बार में 80-120 बच्चे देती है

ज्यादातर मछलियां अंडे देती है. लेकिन गंबूसिया मछली अंडे नहीं देती बल्कि ये बच्चे देती है. और ये मछली एक बार में 80 से 120 बच्चे देती है. इस मछली को आप कहीं भी पाल सकते हैं. इसके लिए ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती जैसा कि एक्वेरियम में मछली के लिए ऑक्सीजन लगानी होती है. ये मछली 4 से 7 सेंटीमीटर तक लंबी होती है.

यह भी पढ़ेंः इन 4 जूस से तेजी से बढ़ जाएगा हीमोग्लोबिन लेवल, एनीमिया की हो जाएगी छुट्टी

गंबूसिया मछली की बाजार में काफी मांग है

आपको बता दें, गंबूसिया मछली की बाजार में खूब मांग है. इसे लोग बड़े चाव से खाते भी हैं. अगर इसका पालन किया जाए तो काफी मुनाफा मिल सकता है. मच्छर के खिलाफ कारगर होने के बाद गंबूसिया मछली की मांग ज्यादा है.