अमेरिका के मैरीलैंड के एक घर में एक व्यक्ति का शव मिला, लेकिन शव को देखकर किसी के भी दिल में खौफ बैठ सकता है. घर में शव को कम से कम 124 सांपों ने घेर रखा था. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मैरीलैंड के चार्ल्स काउंटी में हुई है. पुलिस ने कहा कि आदमी ने अपने घर में पिंजरों में सैंकड़ों सांपों को कैद कर रखा था, जिसमें से कुछ बेहद जहरीले थे.

पूछताछ के दौरान मृत व्यक्ति के पड़ोसी ने बताया कि उसे एक दिन तक देखा ही नहीं गया था. लेकिन जब उसका एक पड़ोसी घर का दरवाजा खटखटा रहा था, तो कोई जवाब नहीं मिला. बाद में उसने खिड़की से देखा कि 49 वर्षीय शख्स जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. फिर उसने एमर्जेंसी नं पर कॉन्टेक्ट किया, जब व्यक्ति की जांच की गई, तो वह मृत पाया गया था.

यह भी पढ़ें: अब फ्लाइट में बैठने के लिए फिजिकल पासपोर्ट नहीं रहेगा आवश्यक, जल्द लॉन्च होगा E-Passport

रैक पर रखे टैंकों में थे जहरीले सांप

चार्ल्स काउंटी शेरिफ कार्यालय ने रिपोर्ट के अनुसार घर के अंदर, रैक पर रखे टैंकों में अलग-अलग किस्मों के 100 से ज्यादा सांप पाए गए हैं, जिसमें कई जहरीले भी थे. पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति ने अपने घर में अजगर, रैटलस्नेक, कोबरा और ब्लैक मांबा जैसे अलग-अलग तरह के सांपों को रखा था. पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की कोई साजिश की आशंका नहीं दिख रही है, लेकिन अभी-भी मौत का कारण सही कारण पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें: अरे ये क्या कर दिया विराट! ODI क्रिकेट का ये शर्मनाक रिकॉर्ड कोहली के नाम हुआ

इस तरह की घटना है चौंका देने वाली

काउंटी के मुख्य पशु नियंत्रण द्वारा सभी सांपों की जांच चल रही है और उनके अधिकारी ने पुलिस को बताया कि ’30 से अधिक साल के अपने अनुभव में इस तरह की कोई घटना कभी नहीं देखी.’ पुलिस ने कहा कि चार्ल्स काउंटी एनिमल कंट्रोल उत्तरी कैरोलिना और वर्जीनिया के सांप विशेषज्ञों की मदद से सांपों के रेस्क्यु का प्रयास कर रहा है. हालांकि मैरीलैंड में लोगों द्वारा सांप को पालतू जानवर की तरह घर में रखना वर्जित है.

यह भी पढ़ें: क्या होता है Surrogacy? जिससे Priyanka Chopra और Nick Jonas बने पैरेंट्स