उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 दिन का और समय दिया गया है.

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को बताया कि SIT को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 दिन का और समय दिया गया है.

अतिरिक्त समय दिए जाने की वजह के बारे में पूछने पर अवस्थी ने बताया ‘इसका एक ही कारण है और वह यह, कि अभी जांच पूरी नहीं हो पाई है.’

गौरतलब है कि हाथरस में एक लड़की से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी मौत के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने पिछली 30 सितंबर को एसआईटी का गठन किया था. उस वक्त उसे अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए सात दिन का समय दिया गया था. यह अवधि आज समाप्त हो रही है.

हाथरस मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां खासी तेज हैं. इस मुद्दे को लेकर तमाम विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा है. राज्य सरकार ने इसकी सीबीआई जांच की भी सिफारिश की है.