Happy Teachers Day Wishes in Hindi: हमारे देश में शिक्षक या गुरू को बहुत खास दर्जा दिया जाता है. उन्हें भगवान और मां के बाद पूजा जाता है. शिक्षक के बिना इंसान अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता. हमारा जीवन किसी भी दौर में हो लेकिन एक शिक्षक की जरूरत सभी को होती है. केवल पढ़ाई खत्म होने तक ही शिक्षक का महत्व नहीं होता बल्कि ये जीवन में हमेशा याद रखा जाता है कि आपके शिक्षक ने आपको क्या सिखाया है. ऐसे में सभी अपने प्रिय शिक्षकों को Happy Teachers Day Wishes भेजते हैं.

टीचर्स डे पर अपने शिक्षकों को दें ढेरों शुभकामनाएं. 

5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस होता है. वे देश के पूर्व राष्ट्रपति थे और साथ ही बेहतरीन शिक्षक भी थे जिन्होंने हमेशा शिक्षा की बेहतरी के लिए काम किया. अपने शिक्षक को Good Wishes भेजने के लिए आप Happy Teachers Day Wishes, Images, Video, Status का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Teachers Day Essay in Hindi: शिक्षक दिवस पर निबंध

अपने टीचर को भेजें Happy Teachers Day Wishes

1. गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ,

गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.

2. अज्ञान का अंधेरा मिटने से जीवन में ज्ञान की रोशनी आई है,

गुरु कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाई है..

Happy Teacher’s Day.

  टीचर्स डे पर अपने शिक्षकों को दें ढेरों शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: Teacher’s Day Gift Ideas: टीचर्स डे पर अपने टीचर्स को क्या करें गिफ्ट, देखें लिस्ट

3. शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार,

गुरू ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार..

शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.

4. माता गुरू हैं, पिता भी गुरू हैं, विद्यालय के अध्यापक भी गुरू है,

जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने, हमारे लिए हर वो शख्स गुरू हैं..

शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.

5. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,

कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते..

Happy Teacher’s Day 2022.

टीचर्स डे पर अपने शिक्षकों को दें ढेरों शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: Teachers Day Spl: गुरु-शिष्य के रिश्ते को मजबूत बनाती हैं बॉलीवुड की ये 8 फिल्में

6. गुरू का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,

वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान..

हैप्‍पी टीचर्स डे.

7. बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार, सर पर होता जब गुरू का हाथ,

तभी बनता जीवन का सही आकार, गुरू ही है सफल जीवन का आधार..

हैप्‍पी टीचर्स डे.

टीचर्स डे पर अपने शिक्षकों को दें ढेरों शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: कौन थे सर्वपल्ली राधाकृष्णन?

8. शिक्षक हमें शिक्षा दो, जीवन राह दो,

हारे को हरिनाम दो, डूबते को सहारा दो..

जब भी मुश्किल आये, ज्ञान गंगा दो,

हे गुरूदेव हमें जीवन जीने की राह दो..

Happy Teacher’s Day 2022.

9. गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,

गुरु बिन कोई ना दूजा,

गुरु करे सबकी नैया पार,

गुरु की महिमा सबसे अपार..

Happy Teachers’ Day.

यह भी पढ़ें: Voter ID को Aadhar Card से कैसे करें लिंक? जानें पूरा प्रोसेस

10.  ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर, गर्व से उठते हैं हमारे सर,

हम रहे ना रहे कल, याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए हर पल..

Happy Teacher’s Day 2022.