Happy Teachers Day Images: 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था और उनके जन्मदिवस के दिन देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है. बच्चे के जीवन में शिक्षक की जगह उनके माता-पिता के बाद होती है. शिक्षक ही किसी बच्चे को भविष्य के लिए तैयार करते हैं. राधाकृष्णन खुद एक शिक्षक थे और उन्होंने अपने जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाए जाने का आभार व्यक्त किया था. टीचर्स डे के दिन की शुरुआत अपने शिक्षक का आशीर्वाद लेकर करें और उन्हें एक से बढ़कर एक कार्ड, तस्वीर या शुभकामनाएं भेजकर इस दिन को सेलिब्रेट करें. यहां आपके लिए कुछ इमेज कलेक्ट किये हैं जो आपके काम आएंगी.

यह भी पढे़ं: Teachers Day 2023: 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है टीचर्स डे? यहां जानें सटीक जवाब

टीचर्स डे पर अपने शिक्षकों को भेजें शुभकामनाएं (Happy Teachers Day Images)

Happy Teachers Day Images
हर साल 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. (फोटो साभार: Twitter)

गुरू तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊ मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरू हैं मेरे अनमोल
Happy Teachers Day 2023

Happy Teachers Day Images
हर साल 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. (फोटो साभार: Freepik)

गुरू समान दाता नहीं, याचक शीष समान
तीन लोक की संपदा, सो गुरू दीन्ही दान
टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Teachers Day Images
हर साल 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. (फोटो साभार: Pixabay)

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण.
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम

Happy Teachers Day Images
हर साल 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. (फोटो साभार: Twitter)

गुरू बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां.
गुरू ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां

Happy Teachers Day Images
गणतंत्र दिवस 2023 पर अपने टीचर को भेजें लाजवाब विशेज. (फोटो साभार: Unsplash)

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार

Happy Teachers Day Images

कितनी मेहनत से पढ़ाते हैं हमारे उस्ताद
हम को हर इल्म सिखाते हैं हमारे उस्ताद
तोड़ देते हैं जहालत के अंधेरों का तिलिस्म
इल्म की शमआ जलाते हैं हमारे उस्ताद.

यह भी पढ़ें: कौन थे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन? जिनकी जयंती पर मनाया जाता है टीचर्स डे