Holi Bhai Dooj Quotes in hindi: दिवाली के बाद आने वाला भाई दूज का त्योहार पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में होली के एक दिन बाद भी भाई दूज का त्योहार पारंपरिक तरीके से पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. आज यानी 9 मार्च 2023 को देशभर में भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है.  इस पावन पर्व पर बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं. भाई दूज को भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.  इस मौके पर भाई भी अपनी प्यारी बहनों को उपहार देते हैं और अपना विश्वास हमेशा अपने साथ रखने का वादा करते हैं. अपनों को भाईदूज विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन मैसेज या कोट्स (Holi Bhai Dooj Quotes) लेकर आए हैं जिनके जरिए आप बधाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट और सोशल मीडिया पोस्ट आपको हिला देगा!

दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो,

कामयाबी आपके कदम चूमे

हमारा यह बंधन सदा ही झूमे

भाई दूज की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: सतीश कौशिक के अचानक मौत पर बॉलीवुड का रिएक्शन, अनुपम खेर पूरी तरह टूटे

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,

सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी,

अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार

भाई दूज की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Satish Kaushik Net Worth: सतीश कौशिक बॉलीवुड और रियल स्टेट के थे किंग! जानें उनकी Net Worth

चंदन का टीका रेशम का धागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद बहना का प्यार,

मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार

भाई दूज की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Instagram अचानक हुआ बंद! यूजर्स वेब और ऐप दोनों नहीं कर पा रहे इस्तेमाल

खुशनसीब होती है वो बहन

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है

लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

भाई दूज की शुभकामनाएं

(फोटो साभार: Pixabay)

यह भी पढ़ें: सतीश कौशिक की पत्नी शशि और बेटी वंशिका समेत परिवार के बारे में जानें

रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर

हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर

बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा

देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर

भाई दूज की शुभकामनाएं